India vs Sri Lanka T20 Series: भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 3 जनवरी को खेला जाएगा. टी20 सीरीज से रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया गया है. ऐसे में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में एक स्टार खिलाड़ी का डेब्यू हो सकता है. ये खिलाड़ी विस्फोटक बैटिंग में माहिर है. आइए जानते हैं, इस खिलाड़ी के बारे में.
इस खिलाड़ी का हो सकता है डेब्यू
श्रीलंका के खिलाफ हार्दिक पांड्या की कप्तानी में शुभमन गिल को भारत की तरफ से पहला मैच खेलने का मौका मिल सकता है. गिल बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्हें न्यूजीलैंड टूर पर भी शामिल किया गया था, लेकिन वह प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में नाकाम साबित हुए थे. गिल जब अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं.
टेस्ट मैचों में दिखा चुके हैं बल्लेबाजी का जलवा
शुभमन गिल टेस्ट और वनडे टीम में अपनी बैटिंग का जलवा दिखा चुके हैं. कई क्रिकेट पंडित ये मानते है कि गिल सुपरस्टार विराट कोहली की तरह बल्लेबाजी करते हैं. उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जिससे वह विरोधी टीम को ध्वस्त कर सकें.
रोहित शर्मा की तरह करते हैं बल्लेबाजी
शुभमन गिल बिल्कुल रोहित शर्मा की तरह बल्लेबाजी करने के लिए फेमस हैं. 23 साल के गिल एक बार क्रीज पर टिक गए, तो वह बड़ी पारी खेलते हैं. IPL 2022 में उन्होंने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को अपने दम पर खिताब दिलाया था. गिल ने भारत के लिए 13 टेस्ट मैचों में 736 रन और 15 वनडे मैचों में 687 रन बनाए हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
MNREGA gets new name, 125 days of employment
Enacted in 2005, the existing law is one of India’s largest social security measures, aimed at ensuring the…

