India vs South Africa 1st T20: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच दिल्ली में खेला जा रहा है. पहले टी20 मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस मैच में कप्तान ऋषभ पंत ने प्लेइंग इलेवन में एक घातक गेंदबाज को जगह नहीं दी है.
इस खिलाड़ी को नहीं मिली जगह
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में कप्तान ऋषभ पंत ने घातक गेंदबाज उमरान मलिक को जगह नहीं दी है. उमरान ने आईपीएल 2022 में अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया था. वह पलक झपकते ही बॉलर का विकेट चटका देते हैं. वहीं, भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में लंबे समय बाद हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक की वापसी हुई है.
आईपीएल में दिखाया दम
उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में कमाल का खेल दिखाया. उन्होंने आईपीएल 2022 के 14 मैचों में 22 विकेट हासिल किए. स्पीड ही उमरान मलिक की सबसे बड़ी ताकत है. उमरान आईपीएल में भारत की तरफ से सबसे तेज गेंद फेंकने वाले बॉलर हैं. उमरान के खतरनाक खेल को देखते हुए ही उन्हें इमर्जिंग प्लेयर का अवॉर्ड दिया गया. वह सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी आक्रमण की अहम कड़ी बन गए हैं.
शानदार फॉर्म में है ये खिलाड़ी
उमरान मलिक बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे थे. उमरान के पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी पिच पर विकेट चटका सकते हैं. ऋषभ पंत ने टीम इंडिया में हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और आवेश खान जैसे तेज गेंदबाजों को जगह मिली है. वहीं, स्पिनर के तौर पर कप्तान पंत ने युजवेंद्र चहल को शामिल किया है. चहल आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
भारत: ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, आवेश खान
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे

16 students of residential school in Jharkhand suffer breathing distress due to smoke in hostel room
JAMTARA: Sixteen students of a residential school in Jharkhand’s Jamtara district suffered breathing distress after smoke due to…