नई दिल्ली: टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले ही मैच में 113 रनों से करारी मात दी. इसी के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त भी हासिल कर ली है. अब टीम इंडिया की नजरें दूसरे मैच को जीतकर सीरीज फतह करने पर होंगी. ऐसे में कप्तान विराट कोहली इस मैच के लिए टीम में कुछ बड़े बदलाव कर सकते हैं. आइए देखते हैं भारत की प्लेइंग 11 दूसरे मैच में कैसी हो सकती है.
ऐसा रहेगा भारत का टॉप ऑर्डर
भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा चोटिल होने के बाद पहले ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हैं. ऐसे में पहले मैच में शतक ठोकने वाले केएल राहुल और मयंक अग्रवाल एक बार फिर से ओपनिंग करते हुए दिखाए देंगे. तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा को एक आखिरी मौका दिया जा सकता है. बेशक पुजारा लंबे सम से फ्लॉप रहे हों लेकिन ये प्लेयर टीम के टॉप ऑर्डर की जान है. वो बुरे समय में एक बड़ी पारी खेल सकते हैं. चौथे नंबर पर कप्तान विराट कोहली का उतरना तय है. वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. विराट से एक बार फिर फैंस को शतक की उम्मीदें होंगी.
मिडिल ऑर्डर में होंगे बदलाव
पांचवें नंबर के लिए मैदान में कई दावेदार हैं. भारत के पूर्व उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को इस मैच में ड्रॉप किया जा सकता है. उनकी जगह श्रेयस अय्यर को टीम में बुलाया जा सकता है. रहाणे काफी दिनों से अपनी लय में नजर नहीं आ रहे हैं. वैसा ही प्रदर्शन उनका साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में भी रहा. वहीं, अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आतिशी शतक लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे. उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम को बहुत ही फायदा होता है. ऐसे में कोहली इस बल्लेबाज को टीम में शामिल कर सकते हैं. वहीं ऋषभ पंत को टीविकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में मौका दिया जाएगा. वह लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं. छठे नंबर पर उनका उतरना पक्का है.
गेंदबाजों में बदलाव के चांस कम
साउथ अफ्रीका की पिचें हमेशा ही तेज गेंदबाजों की मददगार होती हैं. ऐसे में भारत एक बार फिर अपने चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरेगा. शार्दुल ठाकुर फिर से ऑलराउंडर की जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आ सकते हैं. वह धाकड़ बल्लेबाजी के साथ-साथ घातक गेंदबाजी में भी माहिर खिलाड़ी हैं. जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद शमी के साथ युवा मोहम्मद सिराज को टीम में एक बार से मौका मिलेगा. इन गेंदबाजों ने ही भारत को पहले टेस्ट में जीत दिलाई थी. स्पिनर की जिम्मेदारी एक बार फिर सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन निभाते हुए नजर आएंगे.
दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.
Security tightened at Indian Assistant High Commission, visa centre in Sylhet amid protests
Security has been stepped up at the Indian Assistant High Commission office and the visa application centre in…

