Sports

IND vs SA This star player shocked the world and take retirement from cricket suddenly | IND vs SA सीरीज के बीच इस स्टार प्लेयर ने किया सबको हैरान, अचानक किया संन्यास का ऐलान



नई दिल्ली: टीम इंडिया इस वक्त साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ रही है. भारतीय टीम ने इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 113 रनों से जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है. लेकिन इस सीरीज के ठीक बीच एक चौंकाने वाली खबर ने पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है. दरअसल एक क्रिकेटर ने इस सीरीज के बीच में ही संन्यास का ऐलान कर दिया है. 
इस क्रिकेटर ने अचानक लिया संन्यास 
बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका की सीरीज के बीच में ही एक क्रिकेटर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुका है. ये क्रिकेटर और कोई नहीं बल्कि दक्षिण अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक हैं. डी कॉक के इस फैसले ने पूरी दुनिया को हैरान करके रख दिया है. बता दें कि डी कॉक इस वक्त अपने करियर की सबसे खतरनाक फॉर्म में थे और उनके इस निर्णय ने सभी को हैरान कर दिया है. 
सामने आई ये चौंकाने वाली वजह 
क्विंटन डी कॉक ने अपने रिटायरमेंट का निर्णय लेकर जहां सभी को हैरान किया वहीं उन्होंने इस फैसले के पीछे एक बड़ी वजह भी बताई है. दरअसल क्विंटन डी कॉक ने अपने बढ़ते परिवार के साथ अधिक समय बिताने के लिए तत्काल प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. डी कॉक भारत के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट में पैटरनिटी अवकाश पर जाने वाले थे, लेकिन उन्होंने पूरी तरह से सबसे लंबे फॉर्मेट से संन्यास का फैसला किया है. वहीं वो दक्षिण अफ्रीका के लिए सफेद गेंद से क्रिकेट खेलने के लिए उपलब्ध हैं.
डी कॉक ने सीएसए की ओर से जारी एक बयान में कहा, ‘मुझे टेस्ट क्रिकेट पसंद है और मुझे अपने देश का प्रतिनिधित्व करना पसंद है और इसके साथ जो कुछ भी आता है. मैंने उतार-चढ़ाव, उत्सव और यहां तक ​​​​कि निराशाओं का भी आनंद लिया है, लेकिन अब मुझे कुछ ऐसा मिला है जो मुझे और भी अधिक पसंद है.’ 
टीम इंडिया ने रचा इतिहास
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के मैदान पर खत्म हो चुका है. टीम इंडिया ने इस मैच में साउथ अफ्रीका को 113 रनों से करारी मात दी. भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी कर पहली बार अफ्रीकी टीम को सेंचुरियन के मैदान में हराया है. इस मैच की दूसरी पारी में 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 191 रनों पर सिमट गई. 3 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम अब 1-0 से आगे है.   
गेंदबाजों ने दिलाई जीत 
इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए दोनों पारियों में दक्षिण अफ्रीका को कम स्कोर पर रोक दिया. इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए. बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी ने भी 3 विकेट लिए. वहीं, मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 विकेट हासिल किए.    



Source link

You Missed

Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
Top StoriesNov 5, 2025

एयर इंडिया के एसएफओ-दिल्ली उड़ानों के यात्रियों को मध्य हवा में खराबी के बाद फ्रीजिंग मंगोलिया की दूरी का सामना करना पड़ा

नई दिल्ली: सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली के बोइंग 777 विमान पर 228 यात्रियों के लिए यह यात्रा भूलने…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

लखनऊ समाचार: एफआईआर अवैध, गिरफ्तारी गलत.. हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने एंटी लव जिहाद कानून के तहत दर्ज मामले में सरकार पर लगाया 75 हजार का जुर्माना

उत्तर प्रदेश के संवेदनशील धर्मांतरण कानून के तहत दर्ज एक एफआईआर को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने…

Scroll to Top