Jasprit Bumrah Statement, IND vs SA 2nd Test : न्यूलैंड्स में छह साल पहले अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले भारतीय स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस मैदान को लेकर काफी भावुक हैं. सोने पर सुहागा ये रहा कि गुरुवार को केपटाउन में साउथ अफ्रीका पर सीरीज बराबर करने वाली जीत दर्ज करने के बाद उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया. 2018 में इसी मैदान पर बुमराह ने टेस्ट डेब्यू किया था.
बुमराह बने प्लेयर ऑफ द सीरीजकेपटाउन में 2018 में टेस्ट डेब्यू करने वाले बुमराह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाए जिससे भारत ने 642 गेंद तक चले टेस्ट इतिहास के सबसे छोटे मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की. दो मैचों की सीरीज में 12 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज रहे बुमराह ने मैच के बाद कहा, ‘इस मैदान का हमेशा मेरे दिल में एक विशेष स्थान रहेगा. यहां 2018 में सफर की शुरुआत हुई, हमेशा सुखद यादें रहीं. बहुत खुशी है कि आज सब अच्छा रहा.’
टीम की तारीफ
बुमराह ने आगे कहा, ‘हमारी गेंदबाजी यूनिट अनुभवी थी और हम प्रभाव डालना चाहते थे. मुझे उम्मीद नहीं थी कि खेल इतनी तेजी से आगे बढ़ेगा.’ मैच के पहले दिन 23 विकेट गिरे और भारत को 2 मैचों की सीरीज बराबर करने के लिए 79 रन का मामूली लक्ष्य मिला. भारत ने दूसरे दिन दूसरे सत्र में 12 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया जिससे ये टेस्ट इतिहास का अब तक का सबसे छोटा टेस्ट बन गया.
‘टेस्ट हैरान करता है’
मैच में साउथ अफ्रीका के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले पर उन्होंने कहा, ‘हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे. टेस्ट क्रिकेट आपको हमेशा हैरान करता है. शानदार सीरीज.’ चोटिल मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण में बुमराह के अलावा मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी शामिल थे. बुमराह ने कहा, ‘हमारी टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है लेकिन संदेश एक ही है- लड़ते रहो. बहुत सारे गेंदबाज बदल गए हैं लेकिन टीम में संदेश यही है कि लड़ते रहो.’
सिराज ने कही ये बात
पेसर मोहम्मद सिराज को पहली पारी में 15 रन पर 6 विकेट चटकाकर करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. सिराज ने कहा, ‘ये टेस्ट करियर में मेरे सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हैं. मैंने निरंतरता के साथ गेंदबाजी करने और सही एरिया पर गेंद डालने की कोशिश की. पिछले मैच में मेरे प्रदर्शन में निरंतरता नहीं थी और इसीलिए हमने बहुत सारे रन लुटाए. निरंतरता पर कड़ी मेहनत की और अपनी लेंथ के साथ लगातार बने रहने की कोशिश की.’ उन्होंने जीत का श्रेय बुमराह को भी देते हुए कहा, ‘जब हम बुमराह के साथ मिलकर खेलते हैं, तो हम विकेट का तेजी से विश्लेषण करते हैं और प्लान समझते हैं.’ (PTI से इनपुट)
48,563 MBBS and 29,080 PG seats added in six years: Centre in Rajya Sabha
NEW DELHI: There is an increase of 48,563 MBBS seats and 29,080 PG seats in the country from…

