Sports

IND vs SA Team India johannesburg second test match against South Africa KL Rahul Jasprit bumrah score |IND vs SA: क्या सीरीज जीत इतिहास रच पाएगा भारत? गेंदबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी



नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच जोहानिसबर्ग के मैदान पर खेला जा रहा है. टीम इंडिया सीरीज में पहले ही 1-0 से आगे चल रही है. भारत ने साउथ अफ्रीका को जीतने के लिए 240 रनों का लक्ष्य दिया है. इस मैच पर साउथ अफ्रीका की टीम ने अपना शिकंजा कस दिया है. अफ्रीकी टीम को मैच जीतने के लिए 122 रन चाहिए. वही, टीम इंडिया को 8 विकेट की दरकरार है. 
भारत ने दिया 240 रनों का टारगेट 
भारत ने साउथ अफ्रीका की टीम को दूसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए 240 रनों का लक्ष्य दिया है. अफ्रीकी टीम ने दूसरी पारी में शानदार खेल का नजारा पेश किया. अफ्रीकी टीम ने 118 रन दो विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर 121 गेंदों में 46 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. वहीं, रासी वेन डुसेन ने 37 गेंदों में 11 रन बनाए हैं. कीगन पीटरसन ने 28 रन और एडम मार्करम ने 31 रन बनाकर आउट हुए हैं. भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर और रविचंद्रन अश्विन ने 1-1 विकेट लिया है. 
 
India add 78 crucial runs after lunch to set South Africa a target of 240 
Watch #SAvIND live on https://t.co/CPDKNxoJ9v (in select regions) #WTC23 | https://t.co/WrcdXdQlUm pic.twitter.com/7x4WzWNyLA
— ICC (@ICC) January 5, 2022
गेंदबाजों को दिखाना होगा दम 
मैच के चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों को कमाल दिखाना होगा. भारतीय तिकड़ी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर से कप्तान केएल राहुल को बहुत उम्मीदें होंगी. शार्दुल ने पहली पारी में घातक गेंदबाजी की थी और 61 रन देकर सात विकेट झटके थे. चौथे दिन पिच पर उछाल रहने की उम्मीद है और तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिलने की जरूरत है. 
पुजार-रहाणे ने किया था कमाल 
भारत की तरफ से दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने शानदार हॉफ सेंचुरी लगाकर भारतीय टीम की डूबती नाव को बचा लिया. पुजारा ने 53 रन और रहाणे ने 78 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली. इनके अलावा हनुमा विहारी ने 40 रनों की पारी खेली थी. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एकबार फिर फ्लॉप हुए और वह बिना कोई रन बनाए ही आउट हो गए. हनुमा विहारी 11 रन, रविचंद्रन अश्विन 16 रन, शार्दुल ठाकुर 28 रन बनाकर आउट हुए. मोहम्मद शमी बिना खाता खोले ही वापस लौट गए. जसप्रीत बुमराह 7 रन बनाकर आउट हो गए. 




Source link

You Missed

Sharjeel Imam to seek interim bail from SC to contest Bihar polls
Top StoriesOct 15, 2025

शरजील इमाम बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट से मध्यवर्ती मुक्ति की मांग करेंगे

नई दिल्ली: वर्तमान में 2020 दिल्ली हिंसा मामले में जेल में बंद छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम ने बिहार…

Scroll to Top