Sports

IND vs SA Shikhar Dhawan return Indian team after long time KL Rahul 1st ODI match south africa |IND vs SA: 36 साल की उम्र में इस वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी ने की वापसी, विरोधियों को दिया करारा जवाब



नई दिल्ली: पार्ल के मैदान पर भारत और साउथ अफ्रीका पहले वनडे मैच में भिड़ रही हैं. साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को जीतने के लिए 297 रनों का टारगेट दिया है. केएल राहुल भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे हैं. इस मैच में भारत की तरफ से 36 साल के एक वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी ने वापसी की है और मैच में तूफानी पारी खेलकर अपने विरोधियों को करारा जवाब दिया है. 
इस खिलाड़ी को हुई वापसी 
भारत के स्टार ओपनर बल्लेबाजों में शुमार शिखर धवन की लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है. केएल राहुल की कप्तानी में इस खिलाड़ी का मरा हुआ करियर जिंदा हो गया है. शिखर धवन वनडे टीम से काफी दिनों से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी का जौहर अफ्रीकी गेंदबाजों को भी दिखाया. शिखर धवन ने मैदान के चारों तरफ स्ट्रोक लगाए थे. 
शिखर ने खेली आतिशी पारी 
शिखर धवन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में 84 गेंदों में 79 रन बनाए, जिसमें 10 आतिशी चौके शामिल हैं. जो लोग शिखर धवन का करियर खत्म मान रहे थे. अब धवन ने उन्हें करारा जवाब दिया है. धवन को टी20 वर्ल्ड कप 2021 और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी शामिल नहीं किया गया था. इस मैच से पहले धवन विजय हजारे ट्रॉफी में कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे. ऐसे में उनकी जगह सीएसके के धाकड़ बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को उनकी जगह शामिल करने की बात चल रही थी. अब धवन ने आतिशी पारी खेलकर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. 
शानदार रहा है धवन का करियर 
शिखर धवन 36 साल के हो चुके हैं. ऐसी उम्र में कई क्रिकेटर्स रिटायरमेंट ले लेते हैं, लेकिन अफ्रीकी टीम के खिलाफ धवन ने शानदार वापसी की है. उन्होंने भारतीय टीम के लिए 145 वनडे मैचों में 6000 से ज्यादा रन बनाए हैं. वहीं, 68 टी20 मैचों में 1759 रन बनाए हैं. टेस्ट टीम से वह काफी दिनों से बाहर चल रहे हैं. शिखर धवन ने आईपीएल में खूब रन कूटे हैं, लेकिन फिर भी दिल्ली कैपिटल्स ने इस बल्लेबाज को रिटेन नहीं किया है. 
साउथ अफ्रीका ने दिया 297 रनों का टारगेट 
पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा और रासी वेन डुसेन ने शानदार शतकीय पारी खेली. इन दोनों की बदौलत ही अफ्रीकी टीम इतने बड़े स्कोर को बना पाई. वहीं, जबाव में भारतीय टीम ने 158 रन तीन विकेट के नुकसान पर बना लिए हैं. भारत के लिए विराट कोहली और शिखर धवन ने आतिशी पारियां खेली हैं. दोनों ही बल्लेबाजों ने हॉफ सेंचुरी जड़ी. शिखर धवन 79 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, विराट कोहली 51 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 2, 2025

सफलता की कहानी: 10 हजार से शुरू किया, आज कमा रही लाखों! संभल की इस महिला ने ऑर्गेनिक मेकअप से बदली तकदीर

मुरादाबाद: संभल की रहने वाली पीएचडी पास महिला मोनिका ने अपनी मेहनत और लगन से वो कर दिखाया…

PM Modi 'not just scared' of Trump but 'remote controlled' by Ambani, Adani: Rahul Gandhi
Top StoriesNov 2, 2025

प्रधानमंत्री मोदी ट्रंप से नहीं बल्कि ‘अंबानी और आदानी के नियंत्रण में’ हैं: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं को रील्स देखने के लिए कह रहे हैं…

RJD forced Congress to declare Tejashwi as INDIA bloc's CM candidate 'at gunpoint,' alleges PM Modi
Top StoriesNov 2, 2025

आरजेडी ने कांग्रेस को तेजस्वी को इंडिया ब्लॉक के मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करने के लिए ‘हथियार के बल पर’ मजबूर किया है: प्रधानमंत्री मोदी

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आरा में एक चुनावी सभा के दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव…

Scroll to Top