India vs South Africa: साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ सीरीज में सेलेक्टर्स ने एक स्टार खिलाड़ी को मौका नहीं दिया. ये प्लेयर चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देता है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया लगातार 2 मैच हार चुकी है. ऐसे में भारत को अफ्रीका सीरीज में इस खिलाड़ी की कमी खली. 
इस प्लेयर को नहीं मिला मौका 
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में शिखर धवन को मौका नहीं मिला है. जबकि धवन ने आईपीएल 2022 में कमाल का खेल दिखाया. पंजाब किंग्स किंग्स की तरफ से खेलते हुए धवन ने 14 मैचों में 460 रन बनाए हैं, धवन की क्लासिक बैटिंग के सभी दीवाने हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी पिच पर रन बना सकें. धवन जब अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. 
टीम इंडिया को जिताए कई मैच 
शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी ने ओपनिंग करते हुए टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. रोहित धवन की जोड़ी हर मैदान पर हिट थी, लेकिन धीरे-धीरे वह सेलेक्टर्स की आंख में खटकने लगे. शिखर धवन हमेशा से ही भारत को मजबूत शुरुआत दिलाने के लिए फेमस रहे हैं. आईसीसी टूर्नामेंट्स में उनका बल्ला जमकर बोला है. शिखर धवन को टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भी टीम में जगह नहीं मिली थी. अब सेलेक्टर्स ने उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी मौका नहीं दिया है. 
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खली कमी 
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया लगातार दो मैच हार चुकी है. अफ्रीकी टीम के खिलाफ भारतीय ओपनिंग जोड़ी बुरी तरह से फ्लॉप नजर आई. ऋतुराज गायकवाड़ बल्ले से अच्छा खेल नहीं दिखा पाए. उन्होंने पहले मैच में 23 रन और दूसरे टी20 मैच में सिर्फ 1 रन बनाया. ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ की जगह शिखर धवन को मौका मिल सकता था. 
भारत की तरफ से खेले तीनों ही फॉर्मेट्स 
शिखर धवन ने भारतीय टीम की तरफ से तीनों ही फॉर्मेट्स में क्रिकेट खेला है. शिखर ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. धवन ने टीम इंडिया के लिए 34 टेस्ट मैचों में 2315 रन, 149 वनडे मैचों में 6284 रन बनाए और 68 टी20 मैचों में 1759 रन बनाए हैं. किसी समय वह टीम इंडिया की बैटिंग ऑर्डर की अहम कड़ी थे.



Source link