Sports

IND vs SA Rishabh Pant fight with Rassie van der Dussen video went viral |IND vs SA: ‘अपना मुंह बंद रखो’, अफ्रीकी खिलाड़ी से सरेआम भिड़े ऋषभ पंत; जानें पूरा मामला



नई दिल्ली: टीम इंडिया इस वक्त साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भिड़ रही है. इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने दूसरी पारी में साउथअफ्रीका के ऊपर 200 से ज्यादा रनों की लीड ले ली है. इस मैच में टीम की डुबती हुई नैया को अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने सहारा दिया. वहीं टीम को ऋषभ पंत से एक अच्छी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वो एक बार फिर से फ्लॉप रहे. पंत ने अपनी बल्लेबाजी से ज्यादा साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी से बहस करना ठीक समझा.
पंत हुए लापरवाही के शिकार
दरअसल जिस वक्त ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने उतरे तो शॉर्ट लेग पर खड़े रैसी वैन डेर डुसेन ने स्लेज करने की कोशिश की. पंत भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने तुरंत डुसेन को अपना मुंह बंद रखने को कहा. लेकिन इस बहस का फायदा डुसेन को मिला और पंत अपनी पारी की तीसरी ही गेंद पर आउट हो गए. पंत खाता खोले बिना कागिसो रबाडा का शिकार हो गए. डुसेन से बहस करने में पंत का ध्यान भंग हो गया और वो आउट होकर पवेलियन लौट गए. 
 
“Rishabh Pant” : Keep your mouth shut.And got out on 3rd ball #SAvIND pic.twitter.com/DJZPoV4xZ9
— Aman (@lazyafguy) January 5, 2022
वीडियो हो रहा वायरल 
डुसेन और पंत की बहस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पंत डुसेन को मुंह बंद करने के लिए कह रहे हैं. पंत को अपनी लापरवाही के लिए कई दिग्गजों से बुरा भला सुनना पड़ा है. वहीं फैंस को पंत ने जमकर ट्रोल किया है. सुनील गावस्कर ने कहा कि पंत का विकेट गंवाना मूर्खता था. हैरानी की बात ये थी कि जिस वक्त पंत से टीम को एक अच्छी पारी की उम्मीद थी उसी वक्त वो लौट गए. 
अगले मैच में बाहर होना तय? 
ऋषभ पंत पिछले 13 टेस्ट पारियों में बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. उन्होंने  4, 41, 25, 37, 22, 2, 1, 9, 50, 8, 34, 17, 0 बनाए हैं. पंत ने पिछले 13 पारियों में 250 रन ही बनाए हैं.  ऐसे में विराट कोहली उन्हें तीसरे टेस्ट मैच में मौका नहीं देना चाहेंगे. सेलेक्टर्स पंत को बहुत ही ज्यादा मौके दे चुके हैं, लेकिन ये खतरनाक बल्लेबाज अपनी काबिलियत साबित नहीं कर पाया है. साउथ अफ्रीका दौरे पर दोनों ही टेस्ट मैचों में वह कोई कमाल नहीं दिखा पाए. घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ी उनकी जगह लेने के लिए तैयार बैठे हैं.
ये खिलाड़ी छीन लेगा जगह?
टीम इंडिया में कई मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं. बेंच स्ट्रेंथ पर अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा टीम में आने के लिए तैयार हैं. साहा की विकेटकीपिंग स्किल पंत से कहीं बेहतर है. साहा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आतिशी हॉफ सेंचुरी लगाई थी. वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. तीसरे टेस्ट मैच में उन्हें मौका दिया जा सकता है.  




Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

उत्तर प्रदेश समाचार: कांवड़ियों पर आपत्तिजनक बयान देने पर बुरे फंसे स्वामी प्रसाद मौर्य और इकबाल महमूद, मामला दर्ज हुआ

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के दो नेताओं की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हिंदू शक्ति दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष की…

SC Agrees to Hear Pleas Challenging Validity of Rajasthan's Law Against Illegal Religious Conversion
Top StoriesNov 3, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान के अवैध धर्म परिवर्तन के खिलाफ कानून की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करने की सहमति दी

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को राजस्थान में हाल ही में लागू हुई धार्मिक परिवर्तन के खिलाफ…

Air India flight from San Francisco makes precautionary landing in Mongolia after midair technical glitch
Top StoriesNov 3, 2025

सैन फ्रांसिस्को से उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की उड़ान मंगोलिया में आपातकालीन उतरने के लिए मजबूर हुई, मिड-एयर तकनीकी खराबी के कारण

नई दिल्ली: सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की बोइंग 777 विमान ने…

Scroll to Top