Sports

IND vs SA KL Rahul include shreyas Iyer in place of suryakumar yadav against south africa 1st ODI rohit sharma |KL Rahul ने आते ही इस धाकड़ खिलाड़ी को किया Playing 11 से बाहर, Rohit Sharma का है फेवरेट



नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच पार्ल के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में साउथ अफ्रीका (South Africa) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. केएल राहुल (KL Rahul) ने पहली बार वनडे टीम की कमान संभाल रहे हैं. उन्होंने प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में आते ही एक बड़ा बदलाव किया है. राहुल ने एक धाकड़ बल्लेबाज को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है. ये खिलाड़ी रोहित शर्मा का खास माना जाता है. 
इस खिलाड़ी को दिखाया बाहर का रास्ता 
कप्तान केएल राहुल  (KL Rahul) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जगह श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम में लिया है. जबकि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बहुत ही खतरनाक फॉर्म में थे. वह हमेशा ही बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. उनके लंबे छक्के लगाने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं. ऐसे में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने पर सवाल उठाए जा रहे हैं. सूर्यकुमार की गिनती रोहित शर्मा के खास खिलाड़ियों में होती है. 
आईपीएल में दिखाया दम 
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं, जिसके कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं, सूर्यकुमार ने घरेलू टूर्नामेंट में ढेरों रन कूटे हैं. ऐसे में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है. सूर्यकुमार की गिनती रोहित के फेवरेट खिलाड़ियों में होती है. आईपीएल में उनको अपने बल्ले का जौहर सभी को दिखाया था, जिसकी बदौलत उन्होंने पिछले साल वनडे और टी20 डेब्यू किया. जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं. सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) ने भारत के लिए तीन वनडे में 124 रन बनाए हैं और 11 टी20 मैचों में 244 रन कूटे हैं. 
बुमराह बने उपकप्तान 
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए केएल राहुल (KL Rahul)  को कप्तान और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को उपकप्तान बनाया गया है. टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई है. रविंचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin), शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और जयंत यादव की वापसी हुई है. इन खिलाड़ियों की वजह से भारतीय टीम साउथ अफ्रीका (South Africa) में कमाल कर सकती है. 
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम: 
 
A look at our Playing XI for the 1st game.
Congratulations to Venkatesh Iyer who makes his ODI debut for #TeamIndia. 
Follow the match  https://t.co/PJ4gV8SFQb #SAvIND pic.twitter.com/8oUN1wDBXy
— BCCI (@BCCI) January 19, 2022
केएल राहुल (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर,  शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार. 




Source link

You Missed

India’s support indispensable for Sri Lanka’s revival, says opposition leader Sajith Premadasa
Top StoriesNov 4, 2025

भारत का समर्थन श्रीलंका के पुनर्जीवन के लिए अनिवार्य है, विपक्षी नेता साजिथ प्रेमदासा ने कहा

नई दिल्ली: श्रीलंका के विपक्षी नेता साजित प्रेमदासा ने कहा है कि भारत के साथ गहरे और अधिक…

US taxpayer aid to Gaza allegedly diverted to Hamas, USAID OIG probes
WorldnewsNov 4, 2025

अमेरिकी करदाताओं की सहायता गाजा को कथित तौर पर हामास को दी गई, यूएसएआईडी ओआईजी जांच कर रहा है

आजकल इज़राइल और हमास के बीच शांति समझौता जारी है, लेकिन अमेरिकी सरकार के सहयोग से चलने वाली…

Scroll to Top