नई दिल्ली: टेस्ट सीरीज हारने के बाद भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि टीम इंडिया वनडे सीरीज में बड़ा कमाल करेगी, लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात रहा. भारत को पहले वनडे मैच में 31 रन से और दूसरे मुकाबले में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. कप्तान केएल राहुल ने दो ऐसे धाकड़ खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी, जो मैच बदलने के लिए जाने जाते हैं. अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये दो खिलाड़ी खेलते, तो भारत सीरीज हारने से बच सकता था.
नंबर चार का दावेदार था ये खिलाड़ी
आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले 23 साल के ईशान किशन भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजों में शुमार रहे हैं, लेकिन ऋषभ पंत की वजह से इस खिलाड़ी को टीम में ज्यादा मौके नहीं मिल पाए हैं. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भी ईशान किशन (Ishan Kishan) को चुना गया था. क्रिकेट पंडित बताते हैं कि ईशान (Ishan Kishan) में काफी प्रतिभा है और अगर इस खिलाड़ी को मौका दिया जाता है, तो वह बहुत ही आगे जा सकते हैं. ईशान (Ishan Kishan) के पास सभी बड़ी काबिलियत ये है कि वो किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. ईशान शुरुआत में ही बल्लेबाजों पर आक्रामण कर दबाव बना देते हैं. घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में इस खिलाड़ी ने ढेरों रन कूटे हैं. फिर भी केएल राहुल ने इस स्टार खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया. वह श्रेयस अय्यर की जगह पर भी खेल सकते थे.
इस प्लेयर ने आईपीएल में दिखाया था दम
राज अपने बल्ले से कैसा कहर ढा सकते हैं इसका जलवा हम आईपीएल (IPL) में देख चुके हैं. उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो किसी भी टीम को धराशाही कर सकता है. ऋतुराज गायकवाड़ जब अपनी लय में हों तो बल्ले से बरसात कर सकते हैं. वह बड़ी पारी खेलने में माहिर खिलाड़ी है. उनके बल्लेबाजी करने का अंदाज बिल्कुल रोहित शर्मा की तरह ही है. वह रोहित के जैसे ही मैदान के चारों तरफ स्ट्रोक लगाते हैं. विजय हजारे टूर्नामेंट में लगातार चार शतक लगाकर अपने बल्ले से कहर मचा दिया था. उनके क्रीज पर पैर रखते ही विपक्षी गेंदबाज दांतों तले उंगलियां दबा लेते हैं. उन्होंने अपने दम पर सीएसके (CSK) टीम को आईपीएल 2021 (IPL 2021) की ट्रॉफी जिताई है. ऋतुराज ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 16 मैचों में 636 रन बनाए और वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. इतने धाकड़ बल्लेबाज को भी केएल राहुल ने टीम से बाहर रखा.
भारत ने गंवाई वनडे सीरीज
भारत ने टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज भी गंवा दी है. टीम इंडिया को पहले वनडे मैच में 31 रन से हार का सामना करना पड़ा था, तो वहीं, दूसरे वनडे मैच में 7 विकेट से करारी हार मिली. भारतीय मिडिल ऑर्डर बुरी तरीके से फ्लॉप रहा. वहीं, दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के गेंदबाज बिल्कुल भी लय में नजर नहीं आए. विपक्षी बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ जमकर रन बनाए. रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल कोई खास प्रभाव नहीं डाल और भारत को सीरीज अपने हाथों से गंवानी पड़ी.
Indian Army to induct one lakh 9 mm Pistols
These personal weapons will be used by the troops deployed in all terrains: plains, desert and high-altitude (upto…

