Sports

IND vs SA Irfan Pathan wants Arshdeep Singh in team India Playing XI | IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांचों मैच खेलेगा ये युवा गेंदबाज! धोनी-हार्दिक को भी रखता है शांत



IND vs SA 1st T20: भारत (Team India) बनाम साउथ अफ्रीका (South Africa) टी20 सीरीज की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. 9 जून को दोनों टीमों के बीच पहला मैच खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग XI पर सभी की नजर रहने वाली है, क्योंकि कई युवा खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका मिला है. टीम में जगह बनाने की रेस में एक युवा तेज गेंदबाज सबसे आगे है, जिसे पहले ही मैच में मौका मिल सकता है.
प्लेइंग XI में आने का बड़ा दावेदार
केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया के सामने साउथ अफ्रीका (South Africa) टीम की धाकड़ बल्लेबाजी की चुनौती होगी. इस चुनौती से पार पाने के लिए केएल राहुल पहले ही मैच में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को डेब्यू करने का मौका दे सकते हैं. ये खिलाड़ी आईपीएल में घातक गेंदबाजी कर रहा था और बड़े-बड़े बल्लेबाजों पर भारी भी पड़ा था. अर्शदीप सिंह आखिरी के ओवर्स में काफी घातक गेंदबाज साबित होते हैं. 
दिग्गज ने टीम इंडिया को सलाह
भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने टीम इंडिया को एक अहम सलाह दी है. उनका मानना है कि अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) इस सीरीज के पांचों मैचों में मौका मिलना चाहिए. इरफान पठान ने कहा, ‘अगर आप विकेटों के मामले में आईपीएल के नंबर देखते हैं, तो अर्शदीप के मैच ज्यादा हैं और विकेट कम हैं. उसके बाद भी सेलेक्टर्स ने उनका सपोर्ट किया और उन्हें टीम में चुना. उसके पीछ की वजह ये है कि वह बड़े बल्लेबाजों को शांत रखता है. जब वह डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करता है, तो धोनी और हार्दिक जैसे बल्लेबाजों को शांत रखता है.’
सीजन 15 रहा काफी यादगार
आईपीएल सीजन 15 में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को बोलबाला रहा. इस सीजन उन्होंने सटीक यॉर्कर गेंद फेंकने के मामले में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसे गेंदबाज को भी पीछे छोड़ा. उन्होंने इस सीजन में 14 मैच खेलते हुए 7.70 की इकॉनोमी से 10 विकेट हासिल किए थे. आखिरी के ओवर्स में काफी किफायती भी साबित हुए. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने 2019 में IPL में डेब्यू किया था. अर्शदीप (Arshdeep Singh) आईपीएल में अब तक कुल 37 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8.35 की इकोनॉमी से 40 विकेट हासिल किए हैं. 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 24, 2025

दशहरे से एक महीने तक गंगाजल सप्लाई बंद.. इंदिरापुरम, वैशाली, वसुंधरा और साहिबाबाद की 5 लाख आबादी के त्योहार होंगे खराब

गाजियाबाद में त्योहारों के समय पानी की दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. सिंचाई विभाग ने घोषणा…

Raipur Diary | Chhattisgarh prodigy shines in equestrian event
Top StoriesSep 24, 2025

रायपुर डायरी | छत्तीसगढ़ का प्रतिभाशाली युवक व्यक्तिगत प्रतिभा प्रदर्शनी में शानदार प्रदर्शन करता है

वेदिका शरण, छत्तीसगढ़ की एक युवा घुड़सवार ने प्रतिष्ठित FEI Children’s Classics 2025 में अपनी छाप छोड़ी है।…

Scroll to Top