नई दिल्ली: भारतीय फैंस पर इस समय क्रिकेट का खुमार छाया हुआ है. साउथ अफ्रीका के तीन टेस्ट मैचों की सीरीज पूरी हो चुकी है. टीम इंडिया इसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेलेगी, जिसके लिए टीम का ऐलान बीसीसीआई (BCCI) पहले ही कर चुकी है. चोटिल रोहित शर्मा की जगह धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है. टीम में मोहम्मद शमी की जगह एक घातक गेंदबाज को शामिल किया गया है. जो अपनी बहुत ही घातक गेंदबाजी के लिए जाना जाता है. आने वाले समय में ये खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह का नया बॉलिंग पार्टनर बन सकता है.
इस खिलाड़ी को किया गया शामिल
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अपनी खतरनाक गेंदबाजी के लिए फेमस हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें आराम दिया गया है. उनकी जगह घातक गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) को शामिल किया गया है. साउथ अफ्रीका की पिचें हमेशा से ही फास्ट बॉलर्स को सपोर्ट करतीं है. ऐसे में चाहर वहां कहर ढा सकते हैं. उनकी गेंदबाजी में हर वो तीर मौजूद है, जो किसी भी बल्लेबाज को आउट कर सके. चाहर के पास रफ्तार के अलावा स्विंग भी बहुत ही अच्छी है. उनकी धीमी गति की गेंदों पर विकेट लेने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं.
यह भी पढ़े: MS Dhoni के बाद ये खतरनाक खिलाड़ी बनेगा CSK का कप्तान? 3 बार उठा चुका है IPL ट्रॉफी
सीएसके को अपने दम पर बनाया चैंपियन
दीपक चाहर (Deepak Chahar) आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की तरफ से खेलते हैं. उन्होंने आईपीएल (IPL) 2021 में कुल 15 मैचों में 14 विकेट लिए थे. जब भी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को विकेट की जरूरत होती थी. तब वह चाहर का नंबर घुमा देते थे. चाहर ने आईपीएल के कुल 69 मैचों में 59 विकेट हासिल किए हैं. उनकी धारदार गेंदबाजी को खेलना बल्लेबाजों के लिए ऐसा था, जैसे लोहे के चने चबाना. पिछले कुछ सालों में वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं.
हैंट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज
दीपक चाहर (Deepak Chahar) अपनी किफायती गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. डेथ ओवर्स में वह कातिलाना गेंदबाजी के साथ विकेट निकालकर देते हैं. चाहर गेंदबाजी के साथ-साथ धाकड़ बल्लेबाजी भी कर सकते हैं उन्होंने 5 वनडे मैचों में 6 विकेट लिए और उन्होंने श्रीलंका (SriLanka) के खिलाफ 87 रनों की तूफानी पारी भी खेली थी. टी20 क्रिकेट में वह भारत की तरफ से हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज हैं. चाहर ने बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ मैच में 6 विकेट लेकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ वह धमाकेदार प्रदर्शन कर जसप्रीत बुमराह के नए साथी बन सकते हैं.
बुमराह की लगी लॉटरी
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तान और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को उपकप्तान बनाया गया है. टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई है. रविंचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin), शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और जयंत यादव की वापसी हुई है. इन खिलाड़ियों की वजह से भारतीय टीम साउथ अफ्रीका (South Africa) में कमाल कर सकती है.
वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम:
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह ( उपकप्तान) ), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्ण, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी.
Anti-terror operations across Jammu, raids underway at dozens of places
JAMMU: Jammu and Kashmir Police on Sunday extended the ongoing crackdown against terror operatives to different areas across…

