Sports

IND vs SA Cheteshwar Pujara may played his last test got brutally trolled on social media |IND vs SA: Cheteshwar Pujara खेल रहे अपना आखिरी टेस्ट? अगले टेस्ट में तीन नंबर पर उतरेगा ये नया बल्लेबाज!



नई दिल्ली: टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भिड़ रही है. इस मैच में भारतीय ओपनर्स ने टीम को कमाल की शुरुआत दिलाई. मयंक अग्रवाल और केएल राहुल अकेले दम पर टीम इंडिया को 100 के पार ले गए. लेकिन मयंक के आउट होते ही अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी वापस लौट गए. जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. 
पुजारा का करियर खत्म?
चेतेश्वर पुजारा एक बार फ्लॉप रहे हैं. बता दें कि मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने 117 रनों की साझेदारी कर बेहतरीन ओपनिंग की. लेकिन मयंक इसके बाद 60 रन बनाकर लुंगी एनगिडी का शिकार हो गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा पहली ही गेंद पर आउट हो गए. पुजारा ने इस पुरे ही साल में एक भी पारी ऐसी नहीं खेली जिससे टीम इंडिया को फायदा मिले. वहीं पुजारा इस टीम की कमजोरी और बन गए हैं.
ये भी पढ़ें:-  IND vs SA: टेस्ट के बाद वनडे सीरीज से भी बाहर होंगे रोहित शर्मा? चोट पर सामने आया बड़ा अपडेट
जमकर हो रहे ट्रोल 
पुजारा की इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. पुजारा को लेकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के मीम्स शेयर कर रहे हैं. वहीं कई लोग पुजारा को लेकर काफी खराब प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक नजर डालिए उन मीम्स पर जो ट्विटर पर लोगों ने पोस्ट किए हैं. 
 
Thankyou @cheteshwar1 #SAvIND #KLRahul #Kohli pic.twitter.com/3QOMEqXhUZ
— NITHIIN (@Nithiin_18) December 26, 2021
 
Believe it or not
Pujara is finished pic.twitter.com/B4UzjZ2RVK
— G. (@Goat__Goutam) December 26, 2021
 
Thankyou pujara#BoxingDay pic.twitter.com/K9TuDxOohk
— Rakhi(Sanjana)(@Dilli_Wali_) December 26, 2021
 
Ab to disappointment bhi nahi hoti..#ViratKohli #Pujara #INDvsSA pic.twitter.com/UInaZwe9u9
— EL (@akhil25i) December 26, 2021
 
 
#SAvsINDPujara’s wagon wheel in this match:- pic.twitter.com/8YEzx3Alie
—  LORD SHARDUL STAN (@jadejamayur010) December 26, 2021
ये बल्लेबाज ले सकता है जगह
चेतेश्वर पुजारा की जगह अगले मैच में कप्तान विराट कोहली श्रेयस अय्यर को जगह दे सकते हैं. श्रेयस अय्यर को न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली की जगह भारत की टेस्ट टीम में शामिल किया था और उन्होंने इस मौके को पूरी तरीके से भुनाया. अपने पहले मैच में ही इस बल्लेबाज ने शानदार शतक लगाकर सभी का दिल जीत लिया और दूसरी पारी में भी इस खिलाड़ी शानदार हॉफ सेंचुरी जड़ी. 




Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

नोएडा में फ्लैट बेचना है या रखना? जानिए अक्षत श्रीवास्तव की सलाह पर नोएडा के एक्सपर्ट्स की चौंकाने वाली राय।

नोएडा-गुरुग्राम में फ्लैट खरीदने का सपना हर किसी के लिए बड़ा होता है, लेकिन फाइनेंस एक्सपर्ट अक्षत श्रीवास्तव…

HC Fines AP Council Chairman Rs.10,000 for Delay in Affidavit
Top StoriesSep 17, 2025

एचसी ने आरपी स्कूल काउंसिल चेयरमैन को दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया क्योंकि वह हलफनामे में देरी की

विजयवाड़ा: आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने आरपीईएल के अध्यक्ष को ₹10,000 की राशि के रूप में जुर्माना लगाया…

Scroll to Top