Sports

IND vs SA 2nd t20 head to head stats playing 11 cuttack Barabati Stadium records team india | IND vs SA: कटक में 6 साल बाद टीम इंडिया लेगी अफ्रीका से बदला, युवा खिलाड़ियों का होगा इम्तिहान



IND vs SA T20 Records: भारत (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच काफी रोमांचक रहने वाला है. टीम इंडिया पहले मैच में हारकर 5 टी20 मैचों की सीरीज में पीछे चल रही है, ऐसे में टीम कटक में खेले जाने वाले मुकाबले को हर हाल में जीतना चाहेगी. इस मैच में टीम इंडिया के पास अफ्रीका से 6 साल पुराना बदला पूरा करने का मौका भी होगा. 
कटक में पूरा होगा 6 साल पुराना हिसाब
भारत (Team India) और अफ्रीका के बीच टी20 मैचों में काफी शानदार टक्कर देखने को मिलती है. दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 16 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत को 9 मैचों में जीत मिली है और साउथ अफ्रीका को 7 मैचों में जीत मिली है. दोनों टीमों के बीच कटक के मैदान में 1 टी20 मैच खेला गया है. ये मैच अक्तूबर 2015 में खेला गया था, इस  मैच में टीम इंडिया को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अब 6 साल बाद टीम इंडिया इस हार का बदला लेने मैदान पर उतरेगी.
भारत में अफ्रीका का शानदार रिकॉर्ड
दुनिया में बहुत ही कम टीमें ऐसी हैं जो भारत में आकर टीम इंडिया पर दवाब बनाने में कामयाब होती हैं, साउथ अफ्रीका (South Africa) उन्हीं टीमों में से एक है. टीम इंडिया (Team India) और अफ्रीका के बीच भारत में अभी तक कुल 5 टी20 मैच खेले गए हैं, इस मैचों में से भारत को सिर्फ 1 मैच में ही जीत मिली है और साउथ अफ्रीका ने 4 मैचों में जीत हासिल की है. 
युवा खिलाड़ियों का असली इम्तिहान
साउथ अफ्रीका (South Africa) की इस अनुभवी टीम को हराना भारत के लिए काफी मुश्किल रहने वाला है. पहले टी20 मैच में भी टीम को एक बड़ा स्कोर बनाने के बाद हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में युवा कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी में इन खिलाड़ियों का कटक के मैदान पर असली इम्तिहान होगा. टीम को इस सीरीज में वापसी करने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना होगा.



Source link

You Missed

Congress demands PAC probe after US daily claims LIC invested in Adani securities to help conglomerate
Top StoriesOct 25, 2025

कांग्रेस ने पीईसी जांच की मांग की बाद में अमेरिकी दैनिक ने दावा किया कि एलआईसी ने अदानी समूह की सुरक्षाओं में निवेश किया ताकि कंपनी को मदद मिल सके

कांग्रेस अध्यक्ष ने पूछा कि क्या मोदी सरकार बताएगी कि क्यों एलआईसी का पैसा आदानी की कंपनियों में…

authorimg
Uttar PradeshOct 25, 2025

किसान भाई! बिना जमीन के भी शुरू कर सकते हैं ये फायदेमंद बिजनेस! घर बैठे कमाएंगे लाखों, जानें कैसे

किसान भाई! बिना जमीन के भी शुरू कर सकते हैं ये फायदेमंद बिजनेस! मिलेगा मुनाफा आजकल रेशम कीट…

Scroll to Top