Sports

IND vs SA 2nd odi highlights Shikhar Dhawan on ishan kishan shreyas iyer | IND vs SA: टीम इंडिया की जीत के बाद गदगद हुए कप्तान धवन, इन प्लेयर्स को बताया सबसे बड़ा मैच विनर



India vs South Africa 2nd Odi: टीम इंडिया ने रांची के जेएससीए स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का दूसरा मैच अपने नाम किया. इस मैच में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के धमाकेदार प्रदर्शन किया. सीरीज में बने रहने के लिए टीम इंडिया को ये मुकाबला जीतना जरूरी था और टीम ने ऐसा किया भी. भारतीय कप्तान शिखर धवन ने अफ्रीका के खिलाफ सात विकेट से मिली जीत का श्रेय टीम के ऑलराउंड प्रदर्शन को दिया और कई खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. 
टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे ये खिलाड़ी
साउथ अफ्रीका के 279 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने श्रेयस अय्यर ने नाबाद 113 रन और ईशान किशन के 93 रनों के साथ उनकी तीसरे विकेट की 161 रन की साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया ने आसान जीत के साथ तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. इससे पहले गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज (38 रन पर तीन विकेट), शाहबाज अहमद (54 रन पर एक विकेट), कुलदीप यादव (49 रन पर एक विकेट) ने प्रभावित किया. 
कप्तान धवन ने दिया बड़ा बयान 
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने मैच के बाद कहा, ‘गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर आ रही थी लेकिन नीची रह रही थी इसलिए हमारी योजना पहले दस ओवर में गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाने की थी, लेकिन जैसे ही ओस पड़ने लगी तो गेंद फिसल रही थी. इसलिए बैकफुट पर खेलना आसान हो गया. मैं गेंदबाजों, खासकर शाहबाज से बहुत खुश हूं. उन्होंने पहले दस ओवरों में जिस तरह गेंदबाजी की और हमें सफलता दिलाई.’
टॉस हारने पर कही ये बात 
भारतीय कप्तान ने शिखर धवन (Shikhar Dhawan) कहा कि उन्हें खुशी है कि विरोधी कप्तान केशव महाराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उन्होंने कहा, ‘टॉस अच्छा रहा, मैं खुश हूं. केशव को धन्यवाद कि उन्होंने बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मुझे कहना होगा कि ईशान और श्रेयस ने जिस तरह से साझेदारी बनाई वह देखने लायक थी.’
अफ्रीकी कप्तान ने हार की वजह बताई
केशव महाराज ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि ओस से इतना अंतर पैदा होगा. उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद नहीं थी कि ओस इतनी बड़ी भूमिका निभाएगी इसलिए हमने टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना, लेकिन श्रेयस और संजू को श्रेय जाता है. हमें उम्मीद थी कि यह पिच धीमी और नीची होगी लेकिन 20 ओवर के बाद पिच बेहतर हो गई.’
श्रेयस अय्यर बने मैन ऑफ द मैच
श्रेयस अय्यर को नाबाद शतक जड़ने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं खुश हूं. जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो मैंने ईशान से बात की और वह गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाने की मानसिकता के साथ खेल रहा था. इसलिए हमने गेंद को योग्यता के आधार पर खेलने का फैसला किया.’
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

State Department warns Americans in Japan after deadly spike in bear attacks
WorldnewsNov 14, 2025

अमेरिकी विदेश विभाग जापान में रहने वाले अमेरिकियों को चेतावनी देता है कि भालू हमलों में हुई मौतों के बाद

जापान में भालू sightings के कारण अमेरिकियों को सावधानी बरतने की सलाह अमेरिकी विदेश विभाग ने जापान में…

authorimg
Uttar PradeshNov 14, 2025

साहस, सुंदरता और बलिदान…झांसी की वो दो बहनें, जिनकी कहानी आज भी गूंजती है पहाड़ों में, खूबसूरती बन गई थी मौत की वजह।

झांसी की वो दो बहनें, जिनकी कहानी आज भी गूंजती है पहाड़ों में बुंदेलखंड की धरती सिर्फ वीरता…

Scroll to Top