India vs South Africa 1st T20: टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज (28 सितंबर) को खेला जाएगा. इस सीरीज के पहले मैच में सभी की नजर टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर रहने वाली है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2022 को देखते हुए इस मैच में कई बड़े फेरबदल कर सकते हैं. टीम के जादुई स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की जगह एक दिग्गज खिलाड़ी को मौका मिल सकता है
चहल की जगह ले सकता है ये खिलाड़ी
टीम इंडिया के जादुई गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) पिछलेकुछ समय में बिल्कुल फ्लॉप रहे. एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी वह अपनी छाप नहीं छोड़ सके, ऐसे में साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ पहले टी20 में उनकी जगह दिग्गज स्पिनर आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) को मौका मिल सकता है. आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी सीरीज बेच पर बैठे रहे थे.
लगातार मिले मौकों को किया बर्बाद
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को ऑस्ट्रेलिया सीरीज में लगातार प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था. इस सीरीज में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने 3 मैचों में 9.12 की इकॉनमी से रन खर्च किए और 2 विकेट ही वह अपने नाम कर सके. इस खराब प्रदर्शन को देखते हुए रोहित शर्मा आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) को मौका दे सकते हैं. आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं.
टीम इंडिया में अभी तक का प्रदर्शन
आर अश्विन ने टीम इंडिया के लिए 56 टी20 मैचों में 66 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, भारत की तरफ से टेस्ट मैचों में वह दूसरे सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज हैं. ऐसे में आने वाले मैचों के कप्तान रोहित टीम में आर अश्विन (R Ashwin) को मौका देते हैं तो वह टीम के लिए एक बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) कैरम बॉल बहुत ही अच्छी फेंकते हैं, जिसे बल्लेबाज समझ नहीं पाता है और जल्दी आउट हो जाता है.
पहले टी20 में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और रविचंद्रन अश्विन.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

NCB asks states to trace 16,000 overstaying foreigners
NEW DELHI: The Narcotics Control Bureau (NCB) has asked all states and Union Territories (UTs) to identify nearly…