IND vs PAK WCL Semi Final Match likely to be cancelled big step by Indian sponsor easymytrip | ‘कुछ चीजें खेल से बड़ी होती हैं…’, भारत-पाकिस्तान सेमीफाइनल मैच रद्द होना तय! इस फैसले से मची खलबली

admin

IND vs PAK WCL Semi Final Match likely to be cancelled big step by Indian sponsor easymytrip | 'कुछ चीजें खेल से बड़ी होती हैं...', भारत-पाकिस्तान सेमीफाइनल मैच रद्द होना तय! इस फैसले से मची खलबली



भारत चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस की टीमों के बीच 31 जुलाई को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का पहला सेमीफाइनल खेला जाना है. मुकाबले से एक दिन पहले भारतीय स्पॉन्सर EaseMyTrip ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के इस भारत-पाकिस्तान सेमीफाइनल से अपना नाम वापस ले लिया है. एक बयान में कंपनी के फाउंडर ने कहा है कि आतंकवाद और क्रिकेट साथ-साथ नहीं चल सकते. EaseMyTrip के फाउंडर निशांत पिट्टी ने कहा, ‘कुछ चीजें खेल से बड़ी होती हैं.’
EaseMyTrip का बड़ा ऐलान
EaseMyTrip के फाउंडर निशांत पिट्टी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बड़ा संदेश देते हुए सार्वजनिक रूप से कहा कि वे लीजेंड्स लीग में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले का समर्थन नहीं करेंगे. हालांकि, पिट्टी ने युवराज सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने पर बधाई दी, लेकिन साथ ही कहा कि एक संगठन के तौर पर उनका मानना है, ‘आतंकवाद और क्रिकेट साथ-साथ नहीं चल सकते.’
‘देश पहले, बिजनेस बाद में…’
उन्होंने लिखा, ‘हम टीम इंडिया की वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सराहना करते हैं. आपने देश को गौरवान्वित किया है. हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ आगामी सेमीफाइनल कोई साधारण मैच नहीं है. आतंकवाद और क्रिकेट साथ-साथ नहीं चल सकते. EaseMyTrip भारत के साथ खड़ा है.’ 
— Nishant Pitti (@nishantpitti) July 30, 2025
निशांत पिट्टी ने आगे लिखा, ‘हम ऐसे किसी भी आयोजन का समर्थन नहीं कर सकते जो आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देश के साथ संबंध सामान्य करने का प्रयास करता हो. भारत के लोगों ने अपनी बात रखी है और हम उनकी बात सुन रहे हैं. EaseMyTrip WCL में भारत बनाम पाकिस्तान मैच से नहीं जुड़ेगा. कुछ चीजें खेल से बड़ी होती हैं. देश पहले, बिजनेस बाद में. हमेशा. जय हिंद.’
लीग स्टेज में भारत ने किया था बॉयकॉट
टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच रद्द कर दिया था, क्योंकि कई बड़े नामों ने मैच से हटने का फैसला किया. शिखर धवन और हरभजन सिंह इस बहिष्कार की पहल में सबसे आगे थे. धवन ने डब्ल्यूसीएल अधिकारियों के साथ एक पुराने मेल का स्क्रीनशॉट भी साझा किया था जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘वह दोनों देशों के बीच चल रहे भू-राजनीतिक तनाव के कारण पाकिस्तान के खिलाफ मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे.’
वेस्टइंडीज को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा भारत
भारत ने टूर्नामेंट के अपने अंतिम ग्रुप-स्टेज मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 145 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली. युवराज सिंह की टीम की इस सीजन में यह पहली जीत थी. क्रिस गेल की टीम ने जो टारगेट दिया था, भारत को उसे 14.1 ओवर में हासिल करना था. स्टुअर्ट बिन्नी की 21 गेंदों पर नाबाद 50* रनों की तूफानी पारी की बदौलत भारत ने मात्र 13.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बाद सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली.



Source link