Sports

ind vs pak under 19 asia cup pakistan wicketkeeper saad baig caught the ball with his legs and got adarsh out | VIDEO: पाकिस्तानी प्लेयर ने पैरों से लपका कैच, देखता रह गया भारतीय बल्लेबाज; अंपायर भी हैरान



Saad Baig Catch of Adarsh Singh: अंडर-19 एशिया कप में पाकिस्तान ने भारत को आठ विकेट से हरा दिया है. दुबई के आईसीसी अकेडमी मैदान में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने नौ विकेट खोकर 259 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान ने 47 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. पाकिस्तान के अजान अवैस ने 105 रन और कप्तान साद बेग ने 68 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं, शाजेब खान ने भी 63 रन की बेहतरीन पारी खेली. इस मैच में एक जबरदस्त कैच लपका गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नहीं देखा होगा ऐसा कैच!भारत की बल्लेबाजी के दौरान पाकिस्तान के विकेटकीपर साद बेग ने ऐसा कैच लपका की बल्लेबाज तो यकीन ही नहीं कर पाया. पारी का 32वां ओवर फेंक रहे स्पिनर अराफात मिन्हास ने ऑफ-स्टंप के बाहर एक फ्लाइटेड गेंद फेंकी. इस गेंद पर आदर्श सिंह ने स्वीप करने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्लेबाज का भीतरी किनारा लेते हुए विकेटकीपर के पास पहुंची. चूंकि गेंद नीचे थी, बेग ने बड़ी ही चतुराई दिखाते हुए अपने दोनों पैरों के बीच में गेंद को फंसा लिया. गेंद नीचे नहीं गिरी और बेग ने ग्लव्स उतारते हुए अपने हाथों से गेंद को पकड़ लिया और अपील की. यह नजारा देख बल्लेबाज को तो यकीन ही नहीं हुआ. एक बार को अंपायर भी देखते रह गए. हालांकि, अंपायर ने बल्लेबाज को आउट करार दिया. 
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) December 10, 2023
भारत की ऐसी रही बल्लेबाजी 
अंतिम ओवरों में सचिन धास की 42 गेंद में तीन छक्कों से 58 रन की पारी के बावजूद भारत 50 ओवर में नौ विकेट पर 259 रन ही बना सका. कप्तान उदय शरण (98 गेंद में 60 रन) और सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह (62 रन, 81 गेंद) ने 20 ओवर में 93 रन की साझेदारी की, लेकिन रन गति में इजाफा करने में नाकाम रहे. मुशीर खान (02) पहले मैच के प्रदर्शन को दोहराने में नाकाम रहे. 
पाकिस्तान के शानदार बल्लेबाजी 
इसके जवाब में पाकिस्तान ने बाएं हाथ के बल्लेबाज अजान के नाबाद शतक की मदद से 47 ओवर में दो विकेट पर 263 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. अजान ने 130 गेंद में 10 चौकों से नाबाद 105 रन बनाए. अजान ने सलामी बल्लेबाज शैजाब खान (88 गेंद में 63 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 110 रन जोड़े और साद बेग (51 गेंद में 68 रन, आठ चौके, एक छक्का) के साथ तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 19.1 ओवर में 125 रन जोड़कर टीम की जीत सुनिश्चित की. भारतीय कप्तान उदय ने सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, लेकिन सिर्फ ऑफ स्पिनर मुरुगन अभिषेक ही दो विकेट चटका पाए. मुशीर गेंदबाजी में भी नाकाम रहे और चार ओवर में 32 रन लुटा बैठे.
भारत को सेमीफाइनल के लिए जीत जरूरी 
भारत अपना अंतिम ग्रुप लीग मैच मंगलवार को नेपाल के खिलाफ खेलेगा और सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए उसे यह मुकाबला जीतना होगा. पाकिस्तान ने दो मैच में दो जीत दर्ज की है और उसे सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए बड़ी हार से बचना होगा. भारत के लिए जीत दर्ज करना मुश्किल नहीं होगा, क्योंकि नेपाल की टीम काफी मजबूत नहीं है और अपने दोनों मैच गंवा चुकी है.



Source link

You Missed

Amit Shah Promises Defence Corridor, Factories in Every Bihar District if NDA Wins
Top StoriesNov 3, 2025

भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की जीत का वादा : बिहार के हर जिले में डिफेंस कॉरिडोर और फैक्ट्रियां

शेहोर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि यदि एनडीए को सत्ता मिली तो बिहार…

Scroll to Top