India vs Pakistan : भारत और पाकिस्तान की टीमें वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) में 14 अक्टूबर को आमने-सामने होंगी. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है, जिसके लिए तमाम तैयारियां जारी हैं. इस बीच एक बड़ा अपडेट सामने आया है. इस मैच को देखने के लिए लाहौर से खास मेहमान आएगा.
खुद दिया अपडेटपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख जका अशरफ (Zaka Ashraf) चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ होने वाले अपने देश के बहुप्रतीक्षित वर्ल्ड कप मुकाबले के लिए गुरुवार को अहमदाबाद पहुंचेंगे. इससे पहले पुष्टि हुई कि पाकिस्तान के मीडियाकर्मियों को विश्व कप की कवरेज के वीजा के लिए अपने पासपोर्ट जमा कराने की स्वीकृति मिल गई है. पाकिस्तान के लगभग 60 पत्रकारों ने वीजा का आवेदन किया है और इसमें ज्यादा विलंब का मतलब होता कि वे इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले की कवरेज नहीं कर पाते.
पत्रकारों को भी अनुमति
अशरफ ने पीसीबी की ओर से जारी बयान में कहा, ‘मैंने अपनी भारत यात्रा में विलंब किया और ये पुष्टि होने के बाद कि पाकिस्तान के पत्रकारों को इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की कवरेज के वीजा के लिए पासपोर्ट जमा कराने को कहा गया है, मैं अब कल (गुरुवार) यात्रा करूंगा. मुझे खुशी है कि विदेश कार्यालय के साथ मेरी बातचीत से वीजा विलंब को लेकर सकारात्मक नतीजा हासिल करने में मदद मिली.’
टीम को लेकर जाहिर की खुशी
अशरफ ने वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के अब तक के प्रदर्शन पर खुशी जताई. टीम ने अब तक नीदरलैंड और श्रीलंका के खिलाफ अपने दोनों मुकाबले आसानी से जीते हैं. उन्होंने कहा, ‘विश्व कप में अब तक दोनों मैच जीतकर खिलाड़ियों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उससे मैं बेहद खुश हूं. पीसीबी मैनेजमेंट कमिटी और पूरा देश मौजूदा विश्व कप में सफल अभियान के लिए खिलाड़ियों के साथ खड़ा है. टीम को प्रेरित करने के लिए मैं भारत की यात्रा कर रहा हूं और भारत के खिलाफ मैच से पहले उन्हें मेरा मैसेज है कि उसी तरह का निडर क्रिकेट खेलो, जैसा अब तक प्रतियोगिता में खेल रहे हो.’
भारत को बताया था दुश्मन देश
इससे पहले जका अशरफ ने भारत को दुश्मन देश बताया था. उन्होंने कहा था, ‘सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल जितने भी खिलाड़ी हैं, उनका मनोबल बढ़ा होना चाहिए. जब ये मैच के लिए किसी दुश्मन देश या किसी भी जगह खेलने जाएं तो इनमें उत्साह बना रहे.’ बाद में कड़ी आलोचना के चलते जका ने अपने बयान से यू-टर्न ले लिया था. (PTI से इनपुट)
NCW calls for overhaul of cyber laws, seeks tougher safeguards for women online
NEW DELHI: Aimed at addressing the legal and institutional gaps in India’s response to cyber offences targeting women,…

