IND vs PAK, T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) की शुरुआत से पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. इस टूर्नामेंट में 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) आमने-सामने होंगे. ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से और ऑस्ट्रेलियाई समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाना है. इस महामुकाबले के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन ये मुकाबला रद्द हो सकता है.
भारत-पाकिस्तान मैच हो सकता है रद्द
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जाने वाले मैच पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाने वाला ये मैच भारी बारिश के कारण रद्द हो सकता है. 23 अक्टूबर के दिन ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में दिन भर तेज बारिश होने की संभावना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बारिश के चलते उस दिन टॉस होना भी मुश्किल माना जा रहा है.
मैच ना खेले जाने पर क्या होगा?
भारी बारिश के चलते अगर भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच ये मुकाबला रद्द हो जाता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेगा. आईसीसी इस संबंध में निर्देश पहले ही जारी कर चुकी है. सुपर12 स्टेज के मुकाबलों के लिए कोई रिजर्व डे भी नहीं रखा गया है, ऐसे में ये मैच अगले दिन नहीं खेला जाएगा. वहीं, भारत का टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 5-1 का है. दोनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप में आखिरी मैच पिछले साल खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया को हार मिली थी.
सुपर12 स्टेज में टीम इंडिया के मैच
टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ, दूसरा मैच 27 अक्टूबर को ग्रुप ए की रनर अप के साथ, तीसरा मैच 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ इसके बाद चौथा मैच 2 नवंबर बांग्लादेश के साथ और पांचवा मैच 6 नवंबर को ग्रुप बी की विनर के साथ खेलेगा.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी- शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (वीसी), आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर.
स्टैंडबाय खिलाड़ी- मोहम्मद हारिस, फखर जमां और शाहनवाज दहानी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…