India vs Pakistan: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 20 जुलाई को इंग्लैंड के एजबेस्टन मैदान पर होने वाला है. इस मुकाबले में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके कई दिग्गज खिलाड़ी एक बार फिर एक-दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आएंगे. भारतीय टीम की कमान युवराज सिंह के हाथों में है, जबकि पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद हफीज हैं. इस मुकाबले को लेकर घमासान मचा हुआ है. फैंस में इस बात को लेकर आक्रोश है कि पहलगाम हमले को हुए तीन महीने भी नहीं बीते हैं और भारत के क्रिकेटर्स पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने के लिए तैयार हैं. इसी मैच का विरोध करते हुए गाजियाबाद के पूर्व मेयर आशु वर्मा ने सुरेश रैना के बड़े भाई से की मुलाकात की है. उन्होंने सुरेश रैना के पाकिस्तान के साथ मैच खेले जाने को लेकर विरोध जताया.
पूर्व मेयर ने रैना के भाई से मिलकर जताया विरोध
इंग्लैंड में होने वाले भारत-पाकिस्तान के बीच वेटरन मैच को लेकर विरोध देखने को मिला है. भाजपा से गाजियाबाद के पूर्व मेयर आशु वर्मा ने सुरेश रैना के बड़े भाई दिनेश शर्मा से मुलाकात की और उन्हें अपनी भावनाओं से अवगत कराया कि यह मैच देश भावनाओं के हित में नहीं है. उन्होंने कहा, ‘भारतीय खिलाड़ियों को यह मैच नहीं खेलना चाहिए था. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शाहिद अफरीदी पाकिस्तान का पोस्टर बॉय बन चुके थे.’
‘जब भारत के खिलाड़ी हाथ मिलाएंगे…’
पूर्व मेयर ने आगे कहा, ‘मैच के दौरान जब भारतीय खिलाड़ी, जो कि देश के गौरव रह चुके हैं, पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाएंगे तो देश के लोगों पर क्या बीतेगी. शहीद हुए लोगों की मां बहन पत्नियों के आंसू नहीं सूखे होंगे. इतने बड़े खिलाड़ी केवल मात्र पैसे के लिए एस खेल रहे हैं. क्या देश के लिए जान देने की जिम्मेदारी केवल सैनिकों की है. उसकी मान सम्मान की रक्षा करने की जिम्मेदारी और लोगों की नहीं है.’ दिनेश रैना ने सुरेश रैना से बातचीत के लिए कहा है.
FAQ
इंडिया लीजेंड्स बनाम पाकिस्तान लीजेंड्स फाइनल मैच किसने जीता?इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को 5 विकेट से हराकर सीजन-1 का खिताब उठाया था.
वर्ल्ड लीजेंड्स क्रिकेट चैंपियनशिप 2025 कहां आयोजित हो रही है?वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का 2025 सीजन बर्मिंघम के प्रतिष्ठित एजबेस्टन स्टेडियम में इंग्लैंड चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच एक हाई-वोल्टेज मुकाबले के साथ शुरू हुआ. इसके सभी मुकाबले इंग्लैंड में ही खेले जाएंगे.
aaj ka Mesh rashifal 19 december 2025 horoscope | today aries horoscope | love career business | आज का मेष राशिफल, 19 दिसंबर 2025
Today Aries Horoscope 19 December (आज का मेष राशिफल): आज का दिन धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद…

