Emerging Asia Cup 2023: पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) 31 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा. भारत-पाकिस्तान की टीमें इस टूर्नामेंट में एक आमने-सामने होंगी. वहीं, वर्ल्ड कप 2023 में 15 अक्टूबर इन दोनों टीमों के बीच मैच खेला जाएगा. इन दो बड़े टूर्नामेंट से पहले 19 जुलाई को भी फैंस को भारत-पाकिस्तान के बीच टक्कर देखने को मिलेगी. ये मैच श्रीलंका में खेला जाना है.
24 घंटे बाद खेला जाएगा IND vs PAK मैचश्रीलंका के कोलंबो में फिलहाल एसीसी मेन्स इमर्जिंग एशिया कप खेला जा रहा है. वनडे फॉर्मेट में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में भारत ए और पाकिस्तान ए की टीम 19 जुलाई को आपस में भिड़ेगी. भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से आर प्रेमदास स्टेडियम में ये मैच खेला जाएगा. भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान यश ढुल (Yash Dhull) इस टूर्नामेंट मे टीम इंडिया की कमान संभालेंगे.
ऐसे देख सकते हैं IND vs PAK लाइव मैच
दोनों टीमों ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों जीते हैं. भारत ए 4 प्वॉइंट्सऔर +3.792 की नेट रन रेट के साथ प्वॉइंट्स टेबल में नंबर एक पायदान पर है, जबकि पाकिस्तान 4 प्वॉइंट्स और +2.875 की नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर है. ऐसे में ये मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है. इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं फैंस लाइव स्ट्रीमिंग फेन कोड पर आसानी से देख सकते हैं.
इमर्जिंग एशिया कप के लिए भारतीय टीम-
साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा (वीसी), निकिन जोस, प्रदोष रंजन पॉल, यश ढुल (सी), रियान पराग, निशांत सिंधु, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, युवराजसिंह डोडिया, हर्षित राणा, आकाश सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, राजवर्धन हंगरगेकर.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: हर्ष दुबे, नेहल वढेरा, स्नेल पटेल, मोहित रेडकर
इमर्जिंग एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम-
मोहम्मद हारिस (कप्तान, विकेटकीपर), ओमैर बिन यूसुफ (उपकप्तान), अमद बट, अरशद इकबाल, हसीबुल्लाह, कामरान गुलाम, मेहरान मुमताज, मुबासिर खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, कासिम अकरम, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, शाहनवाज दहानी, सुफियान मुकीम और तैयब ताहिर.
Tejashwi, EC in war of words over data
PATNA/NEW DELHI: RJD leader and the Opposition’s chief ministerial face Tejashwi Yadav on Monday slammed the Election Commission…

