Sports

IND vs PAK मैचों के लिए BCCI का बड़ा कदम! सड़क पर आ जाएगा पाकिस्तान, ICC को लिखा लेटर



22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने भारत को गहरा जख्म दिया है. हमले में 26 मासूमों की जान गई, जिससे भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है. इसका असर क्रिकेट जगत भी देखने को मिला. रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने आने वाले टूर्नामेंट्स में भारत और पाकिस्तान मैचों के लिए बड़ा कदम उठाया है. खबर के मुताबिक बीसीसीआई ने इसके लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को पत्र लिखा है.
भारत-पाक एक ग्रुप में न रहें
क्रिकबज की रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई द्वारा लिखे गए पत्र में आईसीसी से अनुरोध किया गया है कि टूर्नामेंट्स में भारत और पाकिस्तान को एक ग्रुप में न रखा जाएगा. इससे दोनों टीमों की ग्रुप स्टेज मुकाबलों में टक्कर नहीं होगी. आपको बता दें इससे पाकिस्तान को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है. भारत-पाक मुकाबले में ही पाकिस्तान की सबसे ज्चादा कमाई होती है.
पाकिस्तान ने किया क्वालीफाई
महिला वनडे वर्ल्ड कप करीब है इसके लिए पाकिस्तान ने भी क्वालीफाई कर लिया है. रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया कि बीसीसीआई पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलना चाहता, कम से ग्रुप स्टेज में ही सही. टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान नहीं गई थी और दुबई में सारे मुकाबले खेले थे. इस समझौते में फैसला हुआ था कि पाकिस्तान भी भारत दौरे पर नहीं आएगी.
ये भी पढ़ें… ‘अगले 78,000 सालों तक…’ सुनील गावस्कर का पहलगाम हमले पर फूटा गुस्सा, आतंकवादियों को दे डाली चेतावनी
सरकार करेगी अंतिम फैसला
क्रिकबज की रिपोर्ट में बताया गया कि BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी पुष्टि की थी कि बोर्ड वही करेगा जो भारतीय सरकार तय करेगी. हालांकि, रिपोर्ट में यह भी साफ किया गया कि बीसीसीआई के अधिकारियों ने इस मसले पर कोई टिप्पड़ी नहीं की है. पाकिस्तान की टीम 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भारत आई थी और इस टीम को हार के साथ विदा लेनी पड़ी थी.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 17, 2025

एग्जाम टिप्स: अंग्रेजी में पाने हैं छप्परफार नंबर तो गुरुजी के निंजा मंत्र को करें फॉलो, भर-भरकर मिलेंगे अच्छे नंबर – Uttar Pradesh News

Last Updated:December 17, 2025, 08:51 ISTExam Tips:अध्यापक रवि नारायण केशरी ने बताया कि बोर्ड एग्जाम नजदीक आ गया…

Scroll to Top