India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हमेशा से ही रोमांच से भरपूर होता है. आज (4 सितंबर को) सुपर-4 में भारत का सामना पाकिस्तान टीम से होगा. इसके लिए टीम इंडिया कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेगी. भारतीय टीम में दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टीम इंडिया के ऊपर बोझ बन चुके हैं. ये खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं. ऐसे में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इन प्लेयर्स के उपयोग बहुत ही समझदारी से करना होगा.
फॉर्म में नहीं है ये स्पिनर
भारत के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) बिल्कुल अपनी लय में नजर नहीं आ रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में चहल बहुत ही महंगे साबित हुए थे. उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 32 लुटा और एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके. जबकि दुबई की पिचें स्पिनर्स की मददगार होती है. इन पिचों पर भी चहल कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं. हॉन्गकॉन्ग (Hong Kong) के खिलाफ भी वह बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. उन्होंने चार ओवर में 18 रन देकर कोई विकेट हासिल नहीं किया. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा को सुपर-4 के मुकाबले में उनके चार ओवर बहुत ही सोच-समझकर खर्च करने होंगे.
टीम पर बोझ बना ये खिलाड़ी
भारत के सुपर स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में वह जीरो रन पर आउट हो गए. वहीं, Hong Kong के खिलाफ जब उनके बड़ी पारी की उम्मीद थी. तब वह टीम इंडिया की नाव बीच मंझधार में छोड़कर पवेलियन लौट गए. राहुल के जल्दी आउट होने की वजह से बाद के आने वाले बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ जाता है और टीम इंडिया के बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पा रहे हैं. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप से पहले उनका फॉर्म में आना बहुत ही जरूरी है.
भारत ने जीते सबसे ज्यादा खिताब
भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच एशिया कप में अभी तक 15 मैच खेले गए हैं. इनमें भारतीय टीम ने 9 मैच अपने नाम किए हैं. वहीं, पाकिस्तान टीम ने सिर्फ 5 मुकाबलों में ही जीत हासिल की है. वहीं, टीम इंडिया (Team India) ने सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप खिताब अपने नाम किया है. पाकिस्तान सिर्फ 2 बार जीतने में सफल रहा है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Jharkhand elephant attack claims another life in Ramgarh; toll crosses 1,270 in 18 years
RANCHI: In yet another incident of man-animal conflict in Jharkhand, 35-year-old man, Loknath Munda, was trampled to death…

