Sports

IND vs PAK India and Pakistan yet not face each other in Asia Cup final| IND vs PAK: 38 साल से भारत-पाकिस्तान के बीच नहीं खेला गया ये मैच, क्या इस बार बदलेगा इतिहास?



IND vs PAK Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की शुरुआत 30 अगस्त से हो गई है. ये टूर्नामेंट पाकिस्‍तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) पर खेला जा रहा है. ऐसे में पाकिस्तान 4 मैचों की मेजबानी करेगा और बाकी 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान की टीम एक बार फिर आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच 2 सितंबर को मैच खेला जाना है. लेकिन दोनों टीमों के बीच एक ऐसा मैच आज-तक नहीं खेला गया है जिसका इंतजार फैंस 38 साल से कर रहे हैं.
38 साल से फैंस को इस मैच का इंतजारएशिया कप का आयोजन साल 1984 से हो रहा है. इस बार टूर्नामेंट का 16वां संस्करण खेला जा रहा है. वहीं, वनडे फॉर्मेट में अब तक 13 सीजन इस टूर्नामेंट के खेले जा चुके हैं. लेकिन दोनों टीमों का फाइनल मैच में सामना अभी तक नहीं हुआ है. हालांकि इस बार भारत-पाकिस्तान की टीमें फाइनल में पहुंचने की बड़ी दावेदार मानी जा रही हैं. भारत और पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीम इस टूर्नामेंट का हिस्सा है.
एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, उस्मा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह और शाहीन शाह आफरीदी.
एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
स्टैंडबाय खिलाड़ी: संजू सैमसन
एशिया कप का पूरा शेड्यूल:
पाकिस्तान बनाम नेपाल- 30 अगस्त- पाकिस्तान जीताबांग्लादेश बनाम श्रीलंका- 31 अगस्तभारत बनाम पाकिस्तान- 2 सितंबरबांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान- 3 सितंबरभारत बनाम नेपाल- 4 सितंबरश्रीलंका बनाम अफगानिस्तान- 5 सितंबर
सुपर-4 के मुकाबले-
ए1 बनाम बी2- 6 सितंबरबी1 बनाम बी2- 9 सितंबरए1 बनाम ए2- 10 सितंबरए2 बनाम बी1- 12 सितंबरए1 बनाम बी1- 14 सितंबरए2 बनाम बी2- 15 सितंबरफाइनल- 17 सितंबर



Source link

You Missed

Pregnant tribal woman dies after being carried 5 km in cloth sling to hospital due to lack of roads
Top StoriesSep 16, 2025

गर्भवती आदिवासी महिला की मौत, अस्पताल पहुंचने के लिए 5 किमी दूरी पर कपड़े के झोले में ले जाने के कारण

चोटा उदेपुर की ग्रामीण आबादी के लिए सड़कें एक जीवन रक्षक साबित हो सकती हैं, लेकिन यहां के…

comscore_image
Uttar PradeshSep 16, 2025

विदेशी सब्जी नोट छापने की मशीन है, जिससे कम लागत में लाखों का मुनाफा होगा, जानें इस खास ट्रिक के बारे में।

ब्रोकली की खेती: एक विदेशी सब्जी जो लाखों का मुनाफा दे सकती है ब्रोकली एक विदेशी प्रजाति की…

Scroll to Top