India vs Pakistan Asia Cup 2022 Rahul Dravid: भारतीय टीम एशिया कप में बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम इंडिया ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से और दूसरे मैच में Hong Kong टीम को 40 रन से हराया. अब भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 में चार सितंबर को मैच खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले भारतीय कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने विराट कोहली (Virat Kohli) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर बड़ा दिया है.
Rahul Dravid ने दिया ये बयान
उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘टीम में कोई पहली पसंद का विकेटकीपर नहीं है. हम परिस्थितियों, मैदान के हालात और विरोधी टीम के अनुसार खेलते हैं और उसी के अनुसार सर्वश्रेष्ठ एकादश का चयन करते है. हर एक स्थिति के लिए पहली पसंद का अंतिम एकादश नहीं हो सकता. यह अलग-अलग होगा. उस दिन पाकिस्तान के खिलाफ हमें लगा कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) हमारे लिए सही विकल्प थे.’ पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच से बाहर रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बारे में उन्होंने कहा कि वह विकेटकीपर के लिए पहले विकल्प नहीं है.
Kohli के रन बनाने से नहीं चिंतित
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘विराट कोहली भी एक ब्रेक के बाद वापस आ रहा है, यह देखकर अच्छा लगा कि वह नए सिरे से खेल रहा है. वह इन सभी मैचों को खेलने के लिए उत्सुक है. उसे मैदान में समय बिताने का मौका मिला और उम्मीद है कि वह यहां से और अच्छा करेगा.’
टी20 क्रिकेट में छोटी पारी भी कर सकती है कमाल
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा, ‘हमारे लिए यह वास्तव में मायने नहीं रखता कि वह कितने रन बनाता है. खासकर विराट (Virat Kohli) के साथ लोग उसके आंकड़ों को लेकर थोड़ा जुनूनी हो जाते हैं. हमारे लिए यह वास्तव में उसके बारे में नहीं है. यह खेल के विभिन्न चरणों में उनके द्वारा किए गए योगदान के बारे में है. टी20 में छोटी पारी भी बड़ा अंतर पैदा कर सकती है.’
आंकड़ो पर ध्यान देने की जरूरत नहीं
राहुल द्रविड़ ने आगे बोलते हुए कहा कि विराट कोहली की लय उनके लिए चिंता का सबब नहीं है. उन्होंने लोगों से किसी एक खिलाड़ी के आंकड़ों पर ज्यादा ध्यान नहीं देने की अपील की. कोच राहुल द्रविड़ अपने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के रन की संख्या से चिंतित नहीं हैं. उन्हें इस बात से ज्यादा परवाह है कि टीम के हित में उनका योगदान कितना प्रभाव डालेगा.
(इनपुट: भाषा)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Jharkhand elephant attack claims another life in Ramgarh; toll crosses 1,270 in 18 years
RANCHI: In yet another incident of man-animal conflict in Jharkhand, 35-year-old man, Loknath Munda, was trampled to death…

