Sports

IND vs PAK Asia Cup 2023 Shubman Gill Shreyas Iyer Ishan Kishan In Playing 11 | IND vs PAK: कप्तान रोहित ने चली तगड़ी चाल, पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार उतारे ये 3 खिलाड़ी



India vs Pakistan: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत-पाकिस्तान की टीम एक बार फिर आमने-सामने हैं. ये मैच कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. वहीं टीम की प्लेइंग 11 में 3 ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया है जो पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार खेलते हुए नजर आएंगे.
शुभमन गिल को मिली ओपनिंग की जिम्मेदारीइस मैच में कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे. टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) पहली बार एशिया कप का हिस्सा बने हैं. पाकिस्तान की टीम के खिलाफ ये उनका पहला मैच है. शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपने इंटरनेशनल करियर में अभी तक 27 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1437 रन बना हैं. वह इस दौरान 4 शतक और 6 अर्धशतक जड़ चुके हैं.
श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोट से उभरकर वापसी कर रहे हैं. उन्हें भी प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने पाकिस्तानी टीम के खिलाफ अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है, वह भी पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ खेल रहे हैं. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 42 वनडे मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 1631 रन बनाए हैं. इस दौरान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के बल्ले से 2 शतक और 14 अर्धशतक निकले हैं.
ईशान किशन की भी टीम में एंट्री
विकेटकीपर बल्लेबाज चोट के चलते एशिया कप के शुरुआती दो मैचों से बाहर हो गए हैं. ऐसे में ईशान किशन (Ishan Kishan) बतौर विकेटकीपर पहले मैच का हिस्सा बने हैं. ये पाकिस्तान के खिलाफ उनका पहला मैच है. ईशान किशन (Ishan Kishan) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 17 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1 शतक और 6 अर्धशतक की मदद से 694 रन बनाए हैं.
 
— BCCI (@BCCI) September 2, 2023
पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 21, 2025

सिलबट्टा चटनी: मिक्सी हार गई… देसी स्वाद में फिर जीता ‘सिलबट्टा’, देसी चटनी का असली सुपरस्टार, स्वाद ही नहीं, देता है सेहत भी

भारतीय रसोई की पहचान: सिलबट्टे की चटनी भले ही आज के आधुनिक किचन में मिक्सर-ग्राइंडर आम हो गए…

Mamata Banerjee Accuses Centre of Taking Credit for GST Rate Cut
Top StoriesSep 21, 2025

ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर जीएसटी दर की कटौती का श्रेय लेने का आरोप लगाया है।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को दावा किया कि केंद्र सरकार ने जीएसटी दरों…

Scroll to Top