Sports

ind vs pak asia cup 2023 pakistan threatens not to take part in World Cup 2023 pakistan cricket team | Asia cup 2023: एशिया कप का गुस्सा पाकिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप पर उतारा, फिर अलापा भारत ना आने का राग



Asia Cup 2023 India vs Pakistan: एशियन क्रिकेट काउंसिल की मीटिंग में ये फैसला हुआ है कि एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान की धरती पर नहीं बल्कि किसी न्यूट्रल वेन्यू पर कराया जाएगा. लेकिन इस बात से पाकिस्तान बिल्कुल खुश नहीं है. अब उसने वनडे वर्ल्ड कप से हटने की धमकी दी है. आइए जानते हैं, इसके बारे में. 
मीटिंग में हुआ ये फैसला 
एशिया कप की मेजबानी को लेकर बहरीन में बैठक हुई जिसके बाद पाकिस्तान से इसको शिफ्ट करने की बात भी सामने आई. वेन्यू और तारीखों पर अंतिम फैसला मार्च में सामने आएगा. लेकिन एशिया कप के शिफ्ट होने की बात से पाकिस्तान ने फिर से वनडे वर्ल्ड कप में ना खेलने की धमकी दी है. 
PCB threatens not to take part in World Cup 2023 if Asia cup moves out of Pakistan: Sources
Read @ANI Story | https://t.co/jJbuVxfI0O#PCB #Pakistan #BCCI #AsiaCup #WorldCup pic.twitter.com/xQSFDweS6H
— ANI Digital (@ani_digital) February 5, 2023
एनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘ACC की बैठक में एशिया कप 2023 को पाकिस्तान से दूसरी जगह शिफ्ट करने की बात कही गई, जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बिल्कुल खुश नहीं था. यूएई का नाम एशिया कप के आयोजन के लिए टॉप पर है. इसी वजह से उसने कहा कि अगर एशिया कप यूएई शिफ्ट होता है, तो पाकिस्तानी वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएगी.’ 
सचिव जय शाह ने कही थी ये बात 
एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान को दी गई थी, लेकिन बीसीसीआई सचिव जय शाह ने साफ कर दिया था कि भारत एशिया कप में भाग लेने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा. फिर तत्कालीन पीसीबी चेयरमैन रमीजा राजा ने कहा था कि वह वनडे वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएंगे. इसके बाद सोशल मीडिया पर भी दोनों देशों के फैंस के बीच जंग छिड़ गई थी. 
भारत के नाम ये रिकॉर्ड 
भारत ने सबसे ज्यादा सात बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. वहीं, पाकिस्तानी टीम सिर्फ दो बार ये ट्रॉफी उठाने में कामयाब हुई है. वहीं, श्रीलंका टीम ने 6 बार एशिया कप की ट्रॉफी जीती है. एशिया कप 2022 का खिताब श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर जीता है. 
भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की जरूरत नहीं




Source link

You Missed

Police, Commission question NARI-2025 report for ranking Dehradun as 'unsafe' city
Top StoriesSep 17, 2025

पुलिस और आयोग ने डेहरादून को ‘अन्यायपूर्ण’ शहर घोषित करने वाले एनएआरआई-2025 रिपोर्ट की प्रामाणिकता पर सवाल उठाया है

पुलिस जांच की शुरुआत व्यापारिक संगठनों, होटल संघों और शैक्षणिक संस्थानों से व्यापक आपत्तियों के बाद हुई, जिन्होंने…

At least 17 dead, 13 missing as floods, landslides wreak havoc in Dehradun, neighbouring areas
Top StoriesSep 17, 2025

देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई, 13 लोग लापता हैं।

उत्तराखंड में मानसून की वापसी ने देहरादून शहर में विनाशकारी बाढ़ की एक नई लहर को लॉन्च किया…

Scroll to Top