India vs Paksitan Asia Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी क्रिकेट मैच होता है, तो दोनों ही देशों के दर्शक बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं. दोनों देशों के फैंस अपनी टीम को हारते हुए देखना बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं. भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच 28 अगस्त को एशिया कप में महामुकाबला खेला जाएगा. इस मैच के लिए भारतीय टीम में आवेश खान (Avesh Khan) की जगह एक स्टार खिलाड़ी को जगह मिल सकती है. ये खिलाड़ी चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने में माहिर है. ये प्लेयर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का नया साथी बन सकता है. आइए जानते हैं, इस खिलाड़ी के बारे में.
इस प्लेयर को मिल सकती है जगह
आवेश खान बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोई रिस्क नहीं उठाना चाहेंगे और आवेश खान की जगह अर्शदीप सिंह को मौका दे सकते हैं. अर्शदीप सिंह बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. टी20 क्रिकेट में उनके चार ओवर हार और जीत का अंतर करते हैं. वह पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम को मैच जिता सकते हैं.
वेस्टइंडीज दौरे पर किया कमाल
एशिया कप (Asia Cup) के लिए भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल शामिल नहीं हैं. ऐसे में उनकी जगह अर्शदीप सिंह अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन किया और अपने खेल से सभी का दिल जीत लिया. अर्शदीप सिंह मिडिल ओवर्स में कातिलाना गेंदबाजी में माहिर हैं और काफी किफायती भी साबित होते हैं. अर्शदीप सिंह के पास स्विंग कराने की शानदार कला मौजूद है.
सेलेक्टर्स को किया प्रभावित
अर्शदीप सिंह ने अपने छोटे से करियर में सभी को प्रभावित किया है. उन्होंने 6 मैचों में 6.33 की शानदार इकॉनमी रेट से 9 विकेट हासिल किए हैं. डेथ ओवरों में उनकी यॉर्कर और विविधताएं सुपर-प्रभावी रही हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस प्लेयर की तारीफ की है. अर्शदीप सिंह जब अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अर्शदीप सिंह भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के बॉलिंग पार्टनर बन सकते हैं.
जीता सबसे ज्यादा बार खिताब
एशिया कप में भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा खिताब अपने नाम किया है. श्रीलंका ने 5 बार एशिया कप जीता है. वहीं, पाकिस्तान ने सिर्फ दो बार ये खिताब जीता है. इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Indian Armed Forces mobilise for major tri-service exercise ‘Trishul’ along west coast
NEW DELHI: The Indian Armed Forces have mobilised large detachments in preparation for the major Tri-Services Exercise (TSE-2025)…

