Ind vs NZ T20 Series: न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है. टीम का एक युवा खिलाड़ी चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गया है. दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत कल (27 जनवरी) से होगी. टीम इंडिया कीवियों को वनडे सीरीज में 3-0 से शिकस्त देने के बाद टी20 सीरीज में उतरेगी. वनडे श्रृंखला को 3-0 से अपने नाम करने के बाद हार्दिक पांड्या एंड कंपनी का फोकस टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड का सफाया करने पर होगा.
ये स्टार खिलाड़ी पूरी सीरीज से बाहर
कल से शुरू हो रही सीरीज से पहले टीम इंडिया के युवा ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल हो गए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतुराज की कलाई में चो ट है और हो सकता है कि वह सीरीज से बाहर हो जाएं. ऋतुराज ने भारत के लिए अब तक 9 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने करीब 17 के औसत से 135 रन बनाए हैं. उनके नाम एक फिफ्टी और 57 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. ऋतुराज गायकवाड़ ने अपना टी20 डेब्यू 2021 में श्रीलंका के खिलाफ किया था. वहीं उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला 2022 में आयरलैंड के खिलाफ खेला था.
ऋतुराज गायकवाड़ को खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह मिली थी. वह बतौर चौथे ओपनर टीम में शामिल हुए थे. उनके अलावा शुभमन गिल, ईशान किशन और पृथ्वी शॉ जैसे युवा ओपनर्स को भी टीम में जगह दी गई है.
टीम इंडिया इस प्रकार है:
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार.
संभावित प्लेइंग 11- ईशान किशन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और शिवम मावी.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
EC releases draft electoral rolls in West Bengal post completion of SIR exercise phase one, 58 lakh voters deleted
The draft electoral rolls were prepared after a four-step process -distribution, submission, digitalisation and data analysis of enumeration…

