Sports

Ind vs NZ T20 Series Rutraj Gaikwad ruled out of the series due to wrist pain |Team India: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका, ये बड़ा मैच विनर नहीं खेल पाएगा एक भी मैच



Ind vs NZ T20 Series: न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है. टीम का एक युवा खिलाड़ी चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गया है. दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत कल (27 जनवरी) से होगी. टीम इंडिया कीवियों को वनडे सीरीज में 3-0 से शिकस्त देने के बाद टी20 सीरीज में उतरेगी. वनडे श्रृंखला को 3-0 से अपने नाम करने के बाद हार्दिक पांड्या एंड कंपनी का फोकस टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड का सफाया करने पर होगा.
ये स्टार खिलाड़ी पूरी सीरीज से बाहर
कल से शुरू हो रही सीरीज से पहले टीम इंडिया के युवा ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल हो गए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतुराज की कलाई में चो ट है और हो सकता है कि वह सीरीज से बाहर हो जाएं. ऋतुराज ने भारत के लिए अब तक 9 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने करीब 17 के औसत से 135 रन बनाए हैं. उनके नाम एक फिफ्टी और 57 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. ऋतुराज गायकवाड़ ने अपना टी20 डेब्यू 2021 में श्रीलंका के खिलाफ किया था. वहीं उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला 2022 में आयरलैंड के खिलाफ खेला था. 
ऋतुराज गायकवाड़ को खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह मिली थी. वह बतौर चौथे ओपनर टीम में शामिल हुए थे. उनके अलावा शुभमन गिल, ईशान किशन और पृथ्वी शॉ जैसे युवा ओपनर्स को भी टीम में जगह दी गई है. 
टीम इंडिया इस प्रकार है:
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार.
संभावित प्लेइंग 11- ईशान किशन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव,  उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और शिवम मावी.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

Surrendered Maoist leader Bhupathi's message to active members in video message released by police
Top StoriesNov 1, 2025

माओवादी नेता भूपति का एक्टिव मेम्बर्स के लिए वीडियो संदेश, जिसे पुलिस ने जारी किया है।

पूर्व वरिष्ठ माओवादी नेता मल्लोजुला वेंगोपाल राव, जिन्हें भूपति के नाम से भी जाना जाता है, ने महाराष्ट्र…

शादी की शॉपिंग के लिए खास हैं दिल्ली के ये बाजार, दुल्हनों की है पहली पसंद
Uttar PradeshNov 1, 2025

सहारनपुर को मिली दूसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात, जानें किन स्‍टेशनों को मिलेगा

Saharanpur latest news : वंदे भारत ट्रेन के शुरू होने से सहारनपुर, रुड़की, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर…

Scroll to Top