IND vs NZ 2nd T20 Match: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के लिए काफी अहम रहने वाली है. युवा खिलाड़ियों के पास इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह पक्की करने का मौका होगा, वहीं कुछ सीनियर खिलाड़ी टी20 टीम में अपनी जगह बनाए रखने के लिए पूरा जोर लगाते नजर आएंगे. टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के लिए ये सीरीज टी20 करियर की आखिरी सीरीज भी साबित हो सकती है.
न्यूजीलैंड सीरीज में इस खिलाड़ी पर सभी की नजर
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से ही टीम इंडिया में बड़े बदलावों की मांग देखने को मिल रही है. टी20 टीम में आने वाले समय में सीनियर खिलाड़ियों की जगह युवाओं को ज्यादा मौके मिल सकते हैं, ऐसे में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के लिए ये सीरीज काफी अहम रहने वाली है. भुवनेश्वर कुमार टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपनी छाप नहीं छोड़ सके थे.
लगातार विकेट चटकाने में आसफल
टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) इस सीरीज में टीम का हिस्सा हैं. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) शुरुआती ओवरों में विकेट लेने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2022 में वह ऐसा करने में नाकाम रहे थे. इस टूर्नामेंट में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने 6 मैचों में सिर्फ 4 विकेट ही हासिल किए थे. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का ये खराब प्रदर्शन इस सीरीज में भी टीम को भारी पड़ा सकता है.
खराब प्रदर्शन अब पड़ सकता है भारी
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) फिलहाल 32 साल के हैं. भारतीय सेलेक्टर्स अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 को ध्यान में रखते हुए एक नई टी20 टीम बनाने पर जोर दे सकते हैं. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को इस टीम में अपनी जगह बनाई रखनी है तो उन्हें हर हाल में मैच विनिंग प्रदर्शन करना ही होगा.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Himachal targets over 90% renewable energy; aims to become Green Energy State by 2026
CHANDIGARH: With the objective of making Himachal Pradesh self-reliant in the energy sector, the state government has set…

