Sports

IND vs NZ Shreyas Iyer can hit century in his debut test match Rohit Sharma and Virender Sehwag also done this | IND vs NZ: रोहित-सहवाग के क्लब में शामिल होंगे श्रेयस अय्यर! इस रिकॉर्ड से हैं 25 रन दूर



नई दिल्ली:  न्यजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेल रही है. नियमित कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट में रेस्ट पर हैं, इसलिए अजिंक्य रहाणे पहले टेस्ट मैच में कप्तानी कर रहे हैं. इस मैच में विराट कोहली की जगह खतरनाक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को डेब्यू करने का मौका मिला है. अय्यर ने पहले दिन शानदार पारी खेली, अगर ये बल्लेबाज आज मैच के दूसरे दिन अपने अपने स्कोर में 25 रन जोड़ लेता है, तो अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लेगा. आइए जानते हैं, इस रिकॉर्ड के बारे में. 
अय्यर ने खेली बड़ी पारी 
टीम इंडिया के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, एक समय टीम इंडिया के 145 रनों पर 4 विकेट गिर गए थे, लेकिन पांचवे नंबर पर उतरे श्रेयस अय्यर ने धैर्यपूर्ण पारी खेली, उन्होंने 75 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 2 आतिशी छक्के शामिल थे. अय्यर ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर 113 रनों की पार्टनशिप कर टीम इंडिया को मुश्किल से निकाल लिया. 
A solid stand of 113* runs between Shreyas Iyer and Ravindra Jadeja helps India go to stumps at 258/4.#WTC23 | #INDvNZ | https://t.co/9OZPrsh0Tm pic.twitter.com/M54yxXsG5A
— ICC (ICC) November 25, 2021
 
अय्यर बना सकते हैं ये रिकॉर्ड 
श्रेयस अय्यर ने पहले दिन नाबाद 75 रनों की पारी खेली है. अगर अय्यर दूसरे दिन अपने स्कोर में 25 रन और जोड़ लेते हैं, तो वह टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले 16वें भारतीय बन जाएंगे. सबसे पहले भारत की तरफ से डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले लाला अमरनाथ थे. वहीं डेब्यू टेस्ट में सबसे बड़ी पारी शिखर धवन ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी, उन्होंने 187 रन बनाए थे. रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग भी अपने डेब्यू टेस्ट में शतक लगा चुके हैं. 
श्रेयस अय्यर ने मचाया गदर
श्रेयस अय्यर को इस मैच में कप्तान विराट कोहली की जगह शामिल किया गया था. विराट कोहली को पहले टेस्ट मैच से आराम दिया गया है. वह अगले टेस्ट मैच में बतौर कप्तान टीम इंडिया से जुड़ेंगे. श्रेयस अय्यर को नंबर 5 पर बल्लेबाजी का मौका दिया गया, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया है.
पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, उमेश यादव. 
 




Source link

You Missed

Two killed, 14 injured as tempo traveller carrying tourists plunges into deep gorge in Nainital
Top StoriesNov 2, 2025

दो लोगों की मौत, 14 घायल हुए जब नैनीताल में एक टेम्पो ट्रैवलर जिसमें पर्यटक थे, गहरे गहरे गड्ढे में गिर गया।

देहरादून: शनिवार रात को दिल्ली की ओर जा रहे पर्यटकों के साथ यात्रा कर रहे टेंपो ट्रैवलर में…

JD(U) candidate Anant Singh, two accomplices held in connection with Jan Suraaj worker's murder case
Top StoriesNov 2, 2025

जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह, दो सहयोगियों को गिरफ्तार, जन सुराज कार्यकर्ता की हत्या मामले में जुड़े होने का आरोप

पटना: विवादास्पद जनता दल (यूनाइटेड) प्रत्याशी और पूर्व विधायक अनंत सिंह को शनिवार रात को उनके संदिग्ध रूप…

Scroll to Top