Wankhede Stadium Toss Stats: वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच के लिए अब कुछ घंटे शेष रह गए हैं. इस मैच में टॉस बेहद ही अहम रहने वाला है. दोनों कप्तानों का मकसद सबसे पहले टॉस जीतना ही होगा. वर्ल्ड कप 2023 में इस मैदान पर खेले गए मुकाबलों पर नजर डालें तो टॉस का जबरदस्त रोल रहा है.. मुंबई का ये मैदान हाई-स्कोरिंग मैचों के लिए जाना जाता है. ऐसे में आज का मैच भी रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है.
GHMC’s Ward Delimitation Challenged Before the HC
Hyderabad: A writ petition was filed before the Telangana High Court challenging the preliminary notification dated December 9,…

