Sports

IND vs NZ Rohit Sharma and KL Rahul tells about their future plans with team India|IND vs NZ: कोहली के हटते ही रोहित-द्रविड़ की जोड़ी करने जा रही बड़े बदलाव, ऐसे मिलेगी जीत



नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद भारत की टीम घरेलू सीरीज खेलने के लिए तैयार है. भारत अपने पिछले प्रदर्शन को भुलाकर यहां बेहतर प्रदर्शन करने पर ध्यान केंद्रित करेगा क्योंकि भारत के नए कोच राहुत द्रविड़ और टी20 के नए कप्तान रोहित शर्मा दोनो नई शुरुआत करने जा रहे हैं. न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज दोनों के लिए पहली चुनौती होगी. इस सीरीज से पहले रोहित और द्रविड़ ने एक बड़ी रणनीति तैयार की है. 
रोहित-द्रविड़ ने बनाई नई योजना
रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान भारत टी20 कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘टीम को इस टी20 के फॉर्मेट में ढलने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि भारत को किसी अन्य टीम की रणनीति देखने के बजाय खुद की योजना बनानी होगी. रोहित के मुताबिक, ‘भारत को इस फॉर्मेट में बेहतर बनाने के लिए हमें समय मिला है. भारत ने टी20 फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन हम आईसीसी टी20 टूर्नामेंट नहीं जीत पाए. हमने टीम के रूप में अच्छा खेला और अच्छा प्रदर्शन किया है. हम टीम में कुछ कमियों को दूर करने की कोशिश करेंगे.’
तैयार करनी होगी अच्छी टीम- रोहित
रोहित ने कहा, ‘मैं यह नहीं कह रहा हूं कि हमें कुछ खास नियमों का पालन करना चाहिए. हमें बस एक अच्छी टीम तैयार करनी है, जो हमारे लिए बेहतर होगा.’ रोहित के अनुसार, केन विलियमसन की सीरीज में न होने से न्यूजीलैंड के अन्य खिलाड़ियों की योजना पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा. टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि न्यूजीलैंड को हल्के में नहीं लिया जा सकता. उन्होंने कहा, ‘न्यूजीलैंड एक बहुत अच्छी टीम है, इसके कोई दो राय नहीं. आपको मुझे यह कहने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने हमे बड़े-बड़े मैचों में हराया है. इसलिए यह हमारे लिए एक अवसर है.’
द्रविड़ ने दी खिलाड़ियों को सलाह
इसके साथ द्रविड़ ने इस बड़े टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ियों को फिट और तरोताजा रखने पर ध्यान देने को कहा. उन्होंने बताया, ‘कार्यभार प्रबंधन क्रिकेट का एक महत्वपूर्ण पहलू है. खिलाड़ियों की मानसिक और शारीरिक भलाई पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. हमें एक संतुलन कार्य करने की आवश्यकता है, खिलाड़ियों को बड़े मैचों के लिए फिट करने की दिशा में काम करना होगा, क्योंकि खिलाड़ी मशीन नहीं हैं. हम चाहते हैं कि हमारे सभी खिलाड़ी आगे की चुनौतियों के लिए नए सिरे से तैयार हों. यह बहुत आसान है, हमें हर सीरीज पर नजर रखनी होगी.’



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 2, 2025

नवंबर में शनि समेत 5 ग्रहों का गोचर, 2 होंगे वक्री, क्या बढ़ेगी राजनीति में हलचल! या सीमाओं पर बढ़ेगा तनाव

नवंबर में शनि समेत पांच ग्रह अपनी चाल बदलेंगे, जिनमें से दो ग्रह वक्री होंगे. ग्रहों के इन…

Kashmir Marathon 2.0 draws 1,500 runners; Omar Abdullah, Sunil Shetty flag off event
Top StoriesNov 2, 2025

कश्मीर मैराथन 2.0 में 1500 दौड़ने वाले शामिल हुए; ओमार अब्दुल्लाह, सुनील शेट्टी ने कार्यक्रम की शुरुआत की

श्रीनगर: रविवार को कश्मीर माराथन 2025 का दूसरा संस्करण में लगभग 1,500 दौड़ने वाले, जिनमें कुछ विदेशी भी…

Scroll to Top