IND vs BAN Day 4 Highlights: भारत-न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट रोमांच के चरम पर पहुंच चुका है. मैच में चौथे दिन का खेल बेहद दिलचस्प रहा. दिन के आखिरी सेशन में भारत को दूसरी पारी में कीवी टीम के गेंदबाजों ने 462 रन पर समेट दिया, जिससे उसे जीत के लिए 107 रन का टारगेट मिला. दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम का स्कोर 0/0 है. ओपनर टॉम लैथम और डेवोन कॉनवे नाबाद लौटे. मैच का 5वां व आखिरी दिन रोमांचक होने वाला है. एक तरफ न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रन बनाने हैं तो वहीं, दूसरी ओर भारत को मैच जीतना है तो 10 विकेट चटकाने होंगे. अगर भारतीय टीम 10 विकेट लेने में कामयाब होती है तो इतिहास रच देगी.
Lionel Messi: Greatest artist on and off the field
The has never played any competitive match in this part of the world except for one friendly against…

