Sports

IND vs NZ Batting Coach Vikram Rathour gave a big statement of Ajinkya Rahane and Cheteshwar Pujara | IND vs NZ: रहाणे-पुजारा में से किसकी जगह लेंगे अय्यर? बल्लेबाजी कोच ने दिया चौंकाने वाला जवाब



नई दिल्ली: टीम इंडिया इस वक्त न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भिड़ रही है. इस मैच में दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. ये दोनों ही बल्लेबाज लंबे समय से अपनी लय में नहीं और इनकी जमकर आलोचना भी की जा रही है. इसी बीच बल्लेबाजी कोच व्रिकेम राठौर ने इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर एक बड़ा बयान दिया है. 
रहाणे-पुजारा होंगे बाहर?
भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने रविवार को सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को लेकर कहा कि ‘हमें पूरा यकीन है कि वे जल्द अच्छे फॉर्म में आएंगे. उन्होंने इस बारे में बताने से इनकार कर दिया कि क्या श्रेयस अय्यर, जिन्होंने डेब्यू टेस्ट की दोनों पारी में शतक और अर्धशतक लगाया, उनको पुजारा या रहाणे की जगह मुंबई में दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह दी जाएगी या नहीं.’ 
राठौर ने कहा, ‘बेशक, आप चाहते हैं कि शीर्ष क्रम बल्लेबाज योगदान करे. लेकिन, जैसा कि आपने कहा है कि, जिन क्रिकेटरों ने 80 और 90 टेस्ट मैच खेले हैं, इसलिए उनके पास अनुभव है. इतने मैच खेलने के लिए, उन्होंने हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया होगा. मैं समझता हूं कि दोनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, लेकिन उन्होंने अतीत में बहुत महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं. हमें पूरा यकीन है कि वे जल्द फॉर्म में आएंगे और भविष्य में भी टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण पारियां खेलेंगे.’
बेहद खराब रहा दोनों का प्रदर्शन
इस साल टेस्ट मैचों में रहाणे ने अब तक 21 पारियों में 19.57 की औसत से 411 रन बनाए हैं, जिसमें सिर्फ दो अर्धशतक शामिल हैं. पहले टेस्ट में उनसे काफी उम्मीद थी, लेकिन रहाणे ने 35 और 4 के स्कोर पर ही आउट हो गए. दूसरी ओर, पुजारा ने 2019 सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 193 रनों की पारी के बाद से शतक नहीं बनाया है. हालांकि, पुजारा ने इस साल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के दौरे पर महत्वपूर्ण पारियां खेली थीं, लेकिन लंबी पारियां न खेलने की वजह से लोगों के निशाने पर आ रहे हैं. मौजूदा टेस्ट में पुजारा ने दोनों पारियों में 26 और 22 रन ही बनाए.



Source link

You Missed

NDA government in Bihar uplifted women from shadow of helplessness, fear: Smriti Irani
Top StoriesNov 4, 2025

बिहार में एनडीए सरकार ने स्मृति ईरानी की देखरेख में महिलाओं को हेल्पलेसनेस और डर के घेरे से निकाला है।

बिहार में एनडीए सरकार ने महिलाओं को आत्महत्या के डर से मुक्ति दिलाई: स्मृति ईरानी पटना: भाजपा की…

Scroll to Top