Sports

IND vs NZ Arshdeep Singh got a chance in team india against New Zealand | IND vs NZ: टीम इंडिया में हुई इस घातक गेंदबाज की वापसी, कप्तान रोहित ने नहीं दिया था एक मौका



India vs New Zealand 1st T20 Match: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टी20 मैच में टीम इंडिया का एक घातक तेज गेंदबाज प्लेइंग 11 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है. ये खिलाड़ी हाल ही न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं था. वहीं इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें तीनों मैचों में सिर्फ बेंच पर ही बैठना पड़ा था. 
इस घातक गेंदबाज की प्लेइंग 11 में वापसी
दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे इस मैच में युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) का हालिया प्रदर्शन खास नहीं रहा है. ऐसे में उनके लिए ये सीरीज काफी अहम रहने वाली है. 
आखिरी टी20 सीरीज में पूरी तरह रहे फ्लॉप 
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में वह प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं थे, वहीं दूसरे मैच में युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. इस मैच में उन्होंने 2 ओवर में ही 5 नो बॉल फेंकी, जिसके चलते उन्होंने 18.50 से इकॉनमी से 37 रन खर्च दिए. हालांकि तीसरे टी20 में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने 20 रन खर्च कर तीन विकेट अपने नाम किए. 23 साल के अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 3 वनडे मैच खेले हैं. इन वनडे में उन्होंने 1 भी विकेट हासिल नहीं किया है. 
टी20 क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड 
टीम इंडिया (Team India) के लिए अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने इस मैच से पहले 23 टी20 मैच खेले हैं. इन मैचों में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने 8.42 की इकॉनमी से रन देते हुए 36 विकेट अपने नाम किए हैं. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) एशिया कप 2022 और टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे, इन दोनों ही टूर्नामेंट में वह काफी सफल भी रहे थे. 
पहले टी20 में भारत की प्लेइंग 11
हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, शिवम मावी, उमरान मलिक.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 1, 2025

मौसम के इस ठंडे समय में किसान मशरूम की खेती करें, इससे उनकी पैदावार बंपर होगी और वे मालामाल हो जाएंगे।

सहारनपुर: ठंड का मौसम शुरू हो चुका है और इसी मौसम में किसान कुछ ऐसी फसलें लगाना पसंद…

CBI Court Sentences SBI Employee to 2 Years RI in Bank Fraud Case in Hyderabad
Top StoriesNov 1, 2025

सीबीआई कोर्ट ने हैदराबाद में बैंक धोखाधड़ी मामले में एसबीआई कर्मचारी को 2 साल की कैद की सजा सुनाई

हैदराबाद: हैदराबाद की सीबीआई कोर्ट ने एसबीआई के चंदुलाल बरादरी शाखा में कंप्यूटर ऑपरेटर वी. चालापति राव को…

Scroll to Top