Chahal eyes on Jasprit Bumrah Record: नेपियर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा और अंतिम टी20 मैच आज यानी मंगलवार 22 नवंबर को खेला जाना है. इस मैच में टीम इंडिया की नजरें जीत पर ही टिकी होंगी. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम मुकाबला जीतते ही सीरीज अपने नाम कर लेगी. यदि मेजबान टीम जीतती है तो भी सीरीज ड्रॉ ही रहेगी. इस बीच दिग्गज पेसर जसप्रीत बुमराह के एक बड़े रिकॉर्ड को खतरा है.
बुमराह के बड़े रिकॉर्ड को खतरा
टीम इंडिया के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह चोट के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उनके एक रिकॉर्ड पर भुवनेश्वर कुमार और स्पिनर युजवेंद्र चहल की नजरें रहेंगी. ऐसी उम्मीद है कि नेपियर में ही बुमराह का रिकॉर्ड टूट सकता है लेकिन उसके लिए भुवी और चहल को थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी होगी. दोनों ही गेंदबाज बुमराह के रिकॉर्ड के करीब हैं. ये रिकॉर्ड है न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का, जिस मामले में भारत के लिए अभी जसप्रीत बुमराह टॉप पर हैं.
भुवी या चहल, कौन तोड़ेगा?
बुमराह ने अभी तक टी20 फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के 12 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है. स्पिनर युजवेंद्र चहल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में अभी तक 10 विकेट लिए हैं. वहीं, अनुभवी पेसर भुवनेश्वर कुमार ने 9 विकेट झटके हैं. भुवी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और अगर वह आज 4 विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं तो इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. वहीं, चहल को रिकॉर्ड तोड़ने के लिए केवल 3 ही विकेट की जरूरत है. बता दें कि पिछले मैच में भुवी ने एक विकेट लिया जबकि चहल को 2 विकेट मिले थे. दीपक हुड्डा ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए थे.
हार का खतरा खत्म
भारतीय टीम पर सीरीज हारने का खतरा खत्म हो गया है. ऐसे में कप्तानी संभाल रहे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या खिलाड़ियों से खुलकर खेलने की बात कर सकते हैं. भारत मौजूदा सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए हैं. सीरीज का दूसरा मैच टीम इंडिया ने 65 रनों से जीता था जबकि पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…