Sports

ind vs nz 2nd odi rohit sharma captaincy big challenge indian cricket team mistakes spin bowling kuldeep chahal | IND vs NZ 2nd ODI: दूसरे वनडे से पहले रोहित के सामने ये चैलेंज, 2 गलतियां तोड़ सकती हैं सीरीज जीत का सपना



India vs New Zealand 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच आज (21 जनवरी को) खेला जाएगा. इस मैच में को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी. भारतीय टीम के पास कई स्टार खिलाड़ी हैं, जो उन्हें सीरीज जिता सकते हैं. लेकिन मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा को दो बड़ी समस्याएं सुलझानी होगी. वरना ये गलतियां टीम इंडिया का खेल बिगाड़ सकती हैं. आइए जानते हैं, इनके बारे में. 
डेथ ओवर्स में गेंदबाजी 
पिछले कुछ समय से भारतीय गेंदबाज शुरुआत में विकेट चटका देते हैं, लेकिन उसके बाद बेदम नजर आते हैं. पुछल्ले बल्लेबाजों के खिलाफ टीम इंडिया के गेंदबाज कमाल का खेल नहीं दिखा पाए हैं. ये गेंदबाज विपक्षी बल्लेबाजों को वापसी का मौका दे देते हैं. यही गलती टीम इंडिया लगातार दोहरा रही है. अपने पिछले छह वनडे मैचों में भारत ने मेहदी हसन मिराज, दासुन शनाका और पिछले मैच में ब्रेसवेल जैसे बल्लेबाजों को शतक लगाने का मौका दिया. मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या को बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा. 
स्पिनर्स हुए हैं फ्लॉप 
भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनर्स की मददगार होती है. इन पिचों पर भारतीय स्पिनर कहर बरपाने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय स्पिन गेंदबाज बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए. वॉशिंगटन सुंदर ने अपने 7 ओवर में 50 रन दिए और एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए. वहीं, कुलदीप यादव ने 8 ओवर में 43 रन दिए. 
तीन साल से नहीं लगाया है शतक 
रोहित शर्मा बेहतरीन शुरुआत कर रहे हैं, लेकिन उसे बड़े शतक में नहीं बदल पा रहे हैं. उन्होंने इस साल इससे पहले की तीन पारियों में क्रमश: 42, 17 और 83 रन बनाए. रोहित ने पिछला वनडे शतक 19 जनवरी 2020 को लगाया था. 
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

Julio Cesar Soto Renteria
HollywoodNov 5, 2025

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया लॉस एंजिल्स डांस सीन में रेग्गेटोन ला रहे हैं – हॉलीवुड लाइफ

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया, मेक्सिको सिटी के एक नृतक और नृत्य निर्देशक हैं, जो लॉस एंजिल्स के पेशेवर…

authorimg
2619 किलोमीटर दूर से आया एक खास जानवर! हिमालय छोड़ याक कर्नाटक पहुंच गया
Uttar PradeshNov 5, 2025

बिहार विधानसभा चुनावों के बाद अचानक गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाने के लिए क्या पाया? : यूपी न्यूज

गोरखपुर में सिक्सलेन फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से पूरा करने के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश गोरखपुर…

Scroll to Top