Sports

IND vs NZ 1st test Live India vs New Zealand first test match live score and live commentary live updates|IND vs NZ 1st test Live: आखिरी दिन भारत को 9 विकेटों की जरूरत, गेंदबाजों से कमाल की उम्मीद



कानपुर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने से पहले 234/7 के स्कोर पर टीम इंडिया के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पारी घोषित कर दी. चौथी पारी में न्यूजीलैंड को 284 रनों का टारगेट मिला है और आज भारत को जीतने के लिए गेंदबाजों से बड़े कमाल की उम्मीद है. 
IND vs NZ 1st Test Live: लाइव मैच का स्कोर और लाइव कमेंट्री देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
न्यूजीलैंड को मिला 284 का टारगेट
न्यूजीलैंड की तरफ से टॉम लाथम और विल यंग ने दूसरी पारी की शुरुआत की. यंग महज 2 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन की फिरकी के शिकार बने. कीवी टीम ने 1 विकेट खोकर 4 रन बना लिए हैं. फिलहाल लाथम 2 और विलियम सोमरविले 0 रन बनाकर नॉट आउट हैं. न्यूजीलैंड को आखिरी दिन जीत के लिए 280 रन बनाने होंगे. वहीं भारत को 9 विकटों की जरूरत है. 
अय्यर और साहा ने मचाया गदर
भारत की दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए 65 रन बनाए. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने नाबाद 61 रन की पारी खेली. अश्विन ने भी मुश्किल हालात में 32 रन बनाए. अक्षर पटेल ने नाबाद 28 रन और चेतेश्वर पुजारा ने 22 रनों का अहम योगदान दिया और टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. एक समय टीम इंडिया 51 रन बनाकर 5 विकेट खो चुकी थी. लेकिन अय्यर और साहा ने भारत को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया. 
न्यूजीलैंड ने पहली पारी में बनाए थे 296 रन
न्यूजीलैंड की तरफ से टॉम लाथम 95 और विल यंग 89 रन की शानदार पारियां खेली लेकिन तीसरे दिन वो भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाए. कीवी कप्तान केन विलियमसन भी 18 रन बनाकर आउट हो गए. न्यूजीलैंड का मिडिल और लोअर ऑर्डर शनिवार को पूरी तरह बिखर गया. कीवी टीम ने पहली पारी में 296 रन बनाए और इस तरह टीम इंडिया को 49 रन की लीड मिली.
प्लेइंग इलेवन:
टीम इंडिया: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, उमेश यादव. 
न्यूजीलैंड: टॉम लाथम, विल यंग, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), काइल जेमीसन, रचिन रवींद्र, एजाज पटेल, टिम साउदी, विलियम सोमरविले.



Source link

You Missed

'Fighting for jobs, dignity, development; NDA’s austerity model is anti-people': Tejashwi Yadav
Top StoriesNov 4, 2025

नौकरियों, गरिमा, विकास के लिए लड़ते हुए; एनडीए का austerity मॉडल लोगों के खिलाफ है: तेजस्वी यादव

अपने नेतृत्व के कर्तव्यों और व्यक्तिगत जीवन के बीच संतुलन कैसे बनाएंगे? तेजस्वी यादव: मैंने वर्षों से सीखा…

Scroll to Top