कानपुर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड की पहली पारी को 296 रनों पर समेट दिया. भारत अब न्यूजीलैंड के ऊपर चौथे दिन एक बड़ी बढ़त लेने की कोशिश करेगा.
टीम इंडिया ने हासिल की लीड
भारत की दूसरी पारी में शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल ने ओपनिंग की, लेकिन गिल 1 रन बनाकर काइल जेमीसन की गेंद के शिकार हुए. फिलहाल मयंक 4 और चेतेश्वर पुजार 9 रन बनाकर नॉट आउट हैं. टीम इंडिया ने 1 विकेट खोकर 14 रन बना लिए हैं और उन्होंने कीवी सेना के खिलाफ 63 रन की अहम लीड हासिल कर ली है. अब चौथे दिन भारतीय बल्लेबाजों पर बड़ा स्कोर खड़ा करने की जिम्मेदारी होगी.
न्यूजीलैंड 296 रन पर ऑल आउट
न्यूजीलैंड की तरफ से टॉम लाथम 95 और विल यंग 89 रन की शानदार पारियां खेली लेकिन तीसरे दिन वो भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाए. कीवी कप्तान केन विलियमसन भी 18 रन बनाकर आउट हो गए. न्यूजीलैंड का मिडिल और लोअर ऑर्डर शनिवार को पूरी तरह बिखर गया. कीवी टीम ने पहली पारी में 296 रन बनाए और इस तरह टीम इंडिया को 49 रन की लीड मिली.
अक्षर पटेल का छक्का
अक्षर पटेल (Axar Patel) ने अपनी स्पिनर गेंदबाजी के जरिए कहर ढा दिया, इस पारी में उन्होंने 62 रन देकर 6 कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. रवीचंद्रन अश्विन ने भी 3 खिलाड़ियों को आउट किया, वहीं रवींद्र जडेजा और उमेश यादव को 1-1 विकेट मिले.
प्लेइंग इलेवन:
टीम इंडिया: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, उमेश यादव.
न्यूजीलैंड: टॉम लाथम, विल यंग, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), काइल जेमीसन, रचिन रवींद्र, एजाज पटेल, टिम साउदी, विलियम सोमरविले.
No foul play suspected in music icon Zubeen Garg’s death: Singapore Police
Garg (52) had died mysteriously on September 19 while swimming in the sea in Singapore. He travelled to…

