Sports

ind vs nz 1st t20 match Deepak Hooda may included in team india playing 11 hardik pandya | IND vs NZ: न्यूजीलैंड सीरीज में अपना डूबता करियर बचाने उतरेगा ये खिलाड़ी, टी20 वर्ल्ड कप में बेंच पर आया था नजर



India vs New Zealand 1st T20: टीम इंडिया का 18 नवंबर से न्यूजीलैंड दौरा शुरू होने जा रहा है. इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैच और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे. टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में होगी. ये सीरीज टीम के एक खिलाड़ी के लिए भी काफी अहम रहने वाली है. इस खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड कप में भी जगह मिली थी, लेकिन सिर्फ 1 बार ही प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था. 
अपना डूबता करियर बचाने उतरेगा ये खिलाड़ी
टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में कप्तान रोहित शर्मा ने धाकड़ खिलाड़ी दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को एक मैच में ही खेलने का मौका दिया था.  इस मैच में वह पूरी तरह फ्लॉप रहे थे और फिर उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज उनके करियर के लिए काफी अहम रहने वाली है. दीपक हुड्डा इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर एक बार फिर टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे. 
टीम इंडिया में अभी तक के आंकड़े
दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने अभी तक टीम इंडिया के लिए कुल 13 टी20 और 8 वनडे मैच खेले हैं. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने अभी तक खेले 13 टी20 मैचों में 36.62  की औसत से 293 रन बनाए हैं. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) टी20 में एक शतक भी जड़ चुके हैं. वहीं 8 वनडे मैचों में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) 28.2 की औसत से 141 रन जड़ चुके हैं.
टी20 क्रिकेट में जड़ चुके हैं शतक 
दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) पिछले कुछ समय से लगातार टीम इंडिया का हिस्सा बन रहे हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था. टीम इंडिया ने इसी साल आयरलैंड का दौरा किया था, इस दौरे पर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda)ने टी20 मैच में शतकीय पारी खेली थी. वह विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ किफायती गेंदबाजी के लिए भी जाने जाते हैं. 
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Indian exporters brace for US tariff hike, government seeks swift resolution
Top StoriesSep 18, 2025

भारतीय निर्यातक भारतीय सरकार की तेजी से समाधान की मांग करते हुए अमेरिकी शुल्क वृद्धि के लिए तैयार हो रहे हैं

तिरुप्पुर: केंद्र सरकार जल्द से जल्द अमेरिकी निर्यातकों पर लगाए गए भारतीय निर्यातकों पर अमेरिकी शुल्क बढ़ोतरी के…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

मुस्लिम समाज ने मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन, काटा केक… बोले- हम सब देश के साथ।

आगरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को मुस्लिम समाज ने धूमधाम के साथ मनाया. आगरा में प्रधानमंत्री…

Scroll to Top