Sports

IND vs NED Tom pringle son of Chris Pringle against whom Sachin Tendulkar his century t20 world cup | सचिन तेंदुलकर ने इस प्लेयर के बाप को धोया था, अब विराट-रोहित के पास बेटे की गेंदों पर छक्के जड़ने का मौका



India vs Netherlands, Tom Pringle: साल 1994, विल्स वर्ल्ड सीरीज की मेजबानी भारत के पास थी. सीरीज का तीसरा मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच गुजरात के वडोदरा में खेला गया. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर कुछ अलग ही सोच के साथ उतरे थे. उन्होंने एक गेंदबाज को निशाना बनाया और ताबड़तोड़ रन बटोरे. उस खिलाड़ी का बेटा आज मैदान पर उतरेगा, टी20 वर्ल्ड कप के मंच पर. सचिन ने जिस गेंदबाज को धोया उसका नाम है- क्रिस प्रिंगल. उनके बेटे टॉम प्रिंगल नीदरलैंड का प्रतिनिधित्व करते हैं जिसका सामना सुपर-12 राउंड में मजबूत भारत से होना है. 

कप्तान ने विकेटकीपर संग जोड़े 180 रन
केन रदरफोर्ड की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड टीम ने वडोदरा में खेले गए सीरीज के तीसरे मैच में अच्छा खेल दिखाया और 4 विकेट पर 269 रन बनाए. कप्तान रदरफोर्ड ने 102 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 13 चौकों की मदद से 108 रन बनाए. विकेटकीपर बल्लेबाज एडम पेरोर शतक से महज चार रन से चूक गए. उन्होंने 138 गेंदों का सामना किया और बिना किसी बाउंड्री के 96 रन जोड़े. इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 180 रन की साझेदारी की. मनोज प्रभाकर ने दो विकेट लिए. हालांकि सचिन की पारी के दम पर भारत ने जीत दर्ज की.
सचिन ने जड़ा शतक
भारत के लिए सचिन तेंदुलकर और मनोज प्रभाकर ने पारी की शुरुआत की. दोनों ने 144 रन की ओपनिंग साझेदारी की. मनोज प्रभाकर 95 गेंदों  पर 7 चौकों की मदद से 74 रन बनाकर आउट हुए. सचिन हालांकि जमे रहे और शतक पूरा किया. उन्होंने 136 गेंदों पर 115 रन बनाए जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. इस मैच में मीडियम पेसर क्रिस प्रिंगल ने 53 रन लुटाए. 28 अक्टूबर को खेले गए उस मुकाबले में भारत ने लक्ष्य 11 गेंद बाकी रहते तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. 
नीदरलैंड के लिए भी खेले प्रिंगल
क्रिस प्रिंगल बाद में नीदरलैंड के लिए भी खेले. उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 14 टेस्ट और 64 वनडे मैच खेले. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 30 जबकि वनडे में 103 विकेट अपने नाम किए. सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में 5 वनडे मैचों में प्रिंगल का सामना किया. इन मैचों में सचिन के बल्ले से कुल 315 रन निकले जिसमें एक शतक भी शामिल रहा. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

आजमगढ़ पुलिस एनकाउंटर: एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी वाकिफ को पहुंचाया यमलोक, आजमगढ़ मुठभेड़ में किया ढेर, इन मामलों में था वांछित

आजमगढ़ में यूपी एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी बदमाश वाकिफ को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. वाकिफ…

Typhoon Kalmaegi Batters Vietnam; Death Toll Nears 200 in Philippines
Top StoriesNov 7, 2025

तूफान कलमेगी ने वियतनाम को नुकसान पहुंचाया है; फिलीपींस में मृत्यु संख्या 200 के करीब हो गई है

हानोई: वियतनाम के तटीय क्षेत्रों में शुक्रवार को तूफान कलमैगी के विनाशकारी हवाओं और भारी बारिश से होने…

Scroll to Top