India vs Netherlands T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया आज (27 अक्टूबर) को अपना दूसरा मैच खेलेगी. पाकिस्तान को हराने के बाद अब टीम इंडिया नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेगी. दोनों टीमों के बीच ये मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जाएगा. टीम इंडिया की नजर लगातार दूसरी जीत पर रहने वाली है. इस मैच से जुड़ी तमाम अपडेट इस खबर में हम आपको बताएंगे.
1.30 बजे से नहीं खेला जाएगा ये मैच
भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया मुकाबला भारतीय समय के अनुसार 1.30 शुरू हुआ था, लेकिन नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच की शुरुआत 12.30 बजे से होगी, वहीं टॉस 12 बजे होगा. इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर देख सकते हैं. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं. आपको बता दें कि टीम इंडिया ने तो अपना पिछला मैच जीता था, लेकिन नीदरलैंड्स को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था.
भारत-नीदरलैंड मैच पर बारिश का खतरा
दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मैच पर बारिश का खतरा भी मंडरा रहा है. सिडनी (Sydney Weather Forecast) की वेदर रिपोर्ट फिलहाल अच्छी नहीं है. सिडनी में 27 अक्टूबर को बारिश की संभावना 80% है. हालांकि, टीम इंडिया के पिछले मैच में भी बारिश की संभावना 80% थी, लेकिन मुकाबला पूरा 20-20 ओवर का ही खेला गया था, ऐसे में फैंस एक बार फिर पूरे मैच की उम्मीद करेंगे.
भारतीय ओपनर्स से बड़ी पारी की उम्मीद
टीम इंडिया इस मैच में बिना किसी बदलाव के मैदान पर ऊतर सकती है. टीम इंडिया को अपने पिछले मुकाबले में आखिरी गेंद पर जीत मिली थी, इस मैच में टीम इंडिया के ओपनर्स रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) पूरी तरह फ्लॉप रहे थे, ऐसे में फैंस को इन दोनों ही खिलाड़ियों से बड़ी पारी की उम्मीद रहने वाली है.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह.
नीदरलैंड्स की संभावित प्लेइंग 11
विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडॉड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, बास डी लीड, स्कॉट एडवर्ड्स, रूलोफ वैन डेर मेर्वे, लोगान वैन बीकी, टिम प्रिंगल, पॉल वैन मीकेरेन, फ्रेड क्लासेन.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
ED summons codeine smuggling kingpin Shubham Jaiswal; warns of NBW, Interpol notice
ED sources said Shubham Jaiswal was named in a UP police FIR and is one of the accused…
