Sports

IND vs IRE Deepak Hooda again not included in team india squad for T20 Series | Team India: टीम इंडिया से बाहर किया गया ये खिलाड़ी, सेलेक्टर्स के एक फैसले से खत्म हुआ करियर!



India vs Ireland T20 Series: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इस दौरे पर घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम की कमान संभालेंगे. इस सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने 28 साल के एक खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया है. इस खिलाड़ी ने पिछले आयरलैंड दौरे पर एक शानदार शतकीय पारी खेली थी.
एक फैसले ने खत्म किया इस खिलाड़ी का करियर!आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए 28 साल के ऑलराउंडर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को टीम में शामिल नहीं किया गया है. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुनी गई टीम इंडिया में भी अपनी जगह नहीं बना सके थे. उन्होंने खराब प्रदर्शन के चलते नडे और टी20 टीम से ड्रॉप किया था और अब वापसी मुश्किल नजर आ रही है. दीपक हुड्डा ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच फरवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेला था. वहीं, अपना आखिरी वनडे मैच उन्होंने साल 2022 में न्यूजीलैंड के दौरे पर खेला था.
टी20 में शतक जड़ने का किया कारनामा
दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक कुल 10 वनडे और 21 टी20 मैच खेले हैं. वनडे में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने 25.5 की औसत से 153 रन बनाए हैं और 3 विकेट भी हासिल किए हैं. वहीं, टी20 में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) के नाम 30.67 की औसत से 368 रन दर्ज हैं. वह टी20 में एक शतक भी लगा चुके हैं. उन्होंने ये कारनामा आयरलैंड की टीम के खिलाफ किया था.
आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड-
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान.
आयरलैंड बनाम भारत टी20 सीरीज शेड्यूल –
पहला मैच – 18 अगस्त, मालाहाइडदूसरा मैच – 20 अगस्त, मालाहाइडतीसरा मैच – 23 अगस्त, मालाहाइड
 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 10, 2025

उत्तर प्रदेश राजनीति: मेरी आर्थिक स्थिति खराब है… मेरठ पहुंचे आजम खान का फिर दर्द सामने आया, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

मेरठ पहुंचे आजम खान का फिर छलका दर्द मेरठ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री…

Scroll to Top