Sports

ind vs ire 2nd t20 highlights Harshal Patel and Ravi Bishnoi poor performance team india | Team India: टीम इंडिया ने इन 2 खिलाड़ियों को मौका देकर की सबसे बड़ी गलती, आयरलैंड के खिलाफ भी दिखे बेबस



Team India vs Ireland: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बतौर कप्तान एक बार फिर सभी का दिल जितने में कामयाब रहे. आयरलैंड दौरे पर खेली गई सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 से कब्जा किया. मंगलवार को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग XI में तीन बदलाव किए गए थे, लेकिन इनमें से दो खिलाड़ियों का प्रदर्शन सबसे खराब रहा. 
इस गेंदबाज ने कप्तान को किया निराश
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इस मैच में तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) की जगह हर्षल पटेल (Harshal Patel) को टीम में मौका दिया था, हार्दिक का ये फैसला गलत साबित हुआ. हर्षल पटेल (Harshal Patel) इस मैच में टीम इंडिया के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए. उन्होंने अपने 4 ओवर में 54 रन खर्च किए और सिर्फ 1 विकेट ही हासिल किया. हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने इस मैच में 13.50 की इकॉनमी से रन खर्च किए. हर्षल पटेल टी20 क्रिकेट में किफायती गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस मैच में उन्होंने खूब रन लुटाए. 
लंबे समय बाद प्लेइंग XI में मिली जगह
इस मैच में एक और बड़ा बदलाव हुआ था, युजवेंद्र चहल की जगह युवा स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को टीम में जगह दी गई थी. रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) इस मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. उन्होंने अपने 4 ओवर में 10.25 की इकॉनमी से 41 रन खर्च किए और 1 ही विकेट हासिल किया. वहीं युजवेंद्र चहल पिछले मैच के सबसे सफल गेंदबाज थे और टीम की जीत के हीरो भी रहे थे, लेकिन रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) की गेंदबाज में वो जादू दिखाई नहीं दिया, उन्हें साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेली गई घरेलू सीरीज में एक भी मैच खेलने के लिए नहीं मिला था. 
संजू सैमसन ने उठाया मौके का फायदा
आखिरी टी20 में ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने की वजह से संजू सैमसन (Sanju Samson) को मौका दिया गया. संजू सैमसन (Sanju Samson) ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और 42 गेंदों पर 77 रन की विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में 9 चौके और 4 छक्के जड़े. संजू सैमसन (Sanju Samson) को काफी लंबे समय बाद टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला था. 



Source link

You Missed

Baramati set for new Pawar entrant as Ajit Pawar’s son eyes local body polls
Top StoriesNov 4, 2025

बारामती में अजित पवार के बेटे की एंट्री के साथ नए चेहरे की तैयारी, स्थानीय निकाय चुनावों में दांव लगाने की तैयारी

मुंबई: बारामती, जो पवार परिवार के नाम से जुड़ा हुआ है, वह एक और सदस्य को राजनीतिक केंद्र…

Scroll to Top