Sports

IND vs IRE 1st t20 shivam Dube returns to Team India playing XI After 1293 days | IND vs IRE: 1293 दिनों के बाद टीम इंडिया के लिए मैच खेलने उतरा ये खिलाड़ी, फैंस भूल बैठे थे नाम



India vs Ireland 1st T20: भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने 2 रनों से जीत दर्ज की. ये मैच टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के लिए काफी खास रहा. इस खिलाड़ी ने 1293 दिनों के बाद टीम इंडिया के लिए कोई टी20 मैच खेला. इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2023 के प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की है.
1293 दिनों के बाद हुई इस खिलाड़ी की वापसीआयरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में धाकड़ ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया. शिवम दुबे (Shivam Dube) की 1293 दिन और 70 मैच मिस करने के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है. इससे पहले उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टी20 मैच 2 फरवरी 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. इस वापसी के साथ ही उन्होंने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया.
शिवम दुबे के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड
शिवम दुबे (Shivam Dube) सबसे ज्यादा मैच मिस करने के बाद भारतीय टी20 टीम में वापसी करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले संजू सैमसन ने 73 मैचों को मिस सकने के बाद टी20 टीम में वापसी की थी. इस लिस्ट में 65 मैचों के साथ उमेश यादव और आर अश्विन तीसरे नंबर पर हैं. वहीं, दिनेश कार्तिक ने भी 56 मैच मिस करने के बाद भारतीय टी20 टीम में वापसी की थी. हालांकि, शिवम दुबे इस सीरीज के पहले मैच में ज्यादा कुछ कमाल नहीं कर सके, उन्हें बल्लेबाजी का भी मौका नहीं मिला.
साल 2019 में किया था डेब्यू
शिवम दुबे ने टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू साल 2019 में किया. उन्होंने भारत के लिए 14 टी20 मैचों में 105 रन और 5 विकेट लिए हैं. वहीं, बाएं हाथ के बल्लेबाज दुबे ने इंडियन प्रीमियर लीग विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से पिछले सीजन में 16 मैच में 158.33 के स्ट्राइक रेट से 418 रन बनाए थे. शिवम दुबे निचले क्रम में फिनिशर की भूमिका निभाते हैं. उन्हें एशियन गेम्स (Asian Games 2023) के लिए भी टीम इंडिया में चुना गया है.    



Source link

You Missed

Yogi Adityanath hails GST cuts as PM Modi’s 'Diwali gift' to nation
Top StoriesSep 18, 2025

योगी आदित्यनाथ ने जीएसटी में कटौती को प्रधानमंत्री मोदी का ‘दिवाली का उपहार’ के रूप में पूरे देश को दिया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने कृषि उपकरणों पर कर कम या हटा दिया है,…

Hyderabad-bound AI Express Flight Makes Emergency Landing in Vizag Over Suspected Bird Hit
Top StoriesSep 18, 2025

हैदराबाद की ओर जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान विजाग में संदिग्ध पक्षी टकराने की सूचना पर आपातकालीन उतराई करती है

विशाखापट्टनम: एक एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान ने गुरुवार को विशाखापट्टनम से हैदराबाद के लिए 103 यात्रियों के साथ…

Scroll to Top