India Tour Of England: भारतीय क्रिकेट टीम में नंबर-4 पर खेलना सभी खिलाड़ियों का सपना होता है. लंबे समय से इस क्रम में भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के शीर्ष बल्लेबाज उतरे हैं. जीआर विश्वनाथ और दिलीप वेंगसरकर के बाद सचिन तेंदुलकर ने इस नंबर पर कई कीर्तिमान स्थापित किए. उस परंपरा को विराट कोहली ने आगे बढ़ाया. अब कोहली ने भी संन्यास ले लिया है तो इस क्रम पर कौन उतरेगा? बीसीसीआई के चयनकर्ताओं के सामने यह चुनौती है कि वह एक ऐसे खिलाड़ी का चयन करें जो इस क्रम पर लंबे समय तक बल्लेबाजी कर सके.
कुंबले ने लिया इस खिलाड़ी का नाम
इंग्लैंड सीरीज से पहले दिग्गज भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले का मानना है कि इस परंपरा को करुण नायर आगे बढ़ा सकते हैं. 33 साल के नायर अपनी उम्र के कारण टेस्ट आंकड़ों में शायद तेंदुलकर और कोहली के करीब नहीं पहुंच पाएंगे, लेकिन अगले 3-4 सालों के लिए वह टीम के अहम सदस्य जरूर बन सकते हैं. कुंबले का मानना है कि नायर का लाल गेंद के क्रिकेट का अनुभव और काउंटी क्रिकेट में उनका एक्सपोजर अब काम आएगा.
ये भी पढ़ें: विराट-रोहित के संन्यास के बाद निशाने पर BCCI, महान बॉलर ने लगाए गंभीर आरोप, बयान से मचाई खलबली
किसी ने नंबर 4 के बारे में नहीं सोचा: कुंबले
कुंबले ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, ”मुझे नहीं लगता कि किसी ने सोचा था कि नंबर 4 पर कौन बल्लेबाजी करेगा. ऑस्ट्रेलिया में रोहित ने पहला टेस्ट नहीं खेला, इसलिए बल्लेबाजी क्रम में बदलाव हुआ. एक बार जब राहुल ने अच्छा प्रदर्शन किया, तो रोहित क्रम में नीचे आ गए और फिर उन्होंने उस आखिरी टेस्ट में खुद को एकादश से बाहर कर लिया. ऐसे में आप जानते हैं कि भारत के लिए बैकअप सलामी बल्लेबाज कौन है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि किसी ने नंबर 4 के बारे में सोचा है.”
कुंबले ने की नायर की तारीफ
पूर्व भारतीय कप्तान और मुख्य कोच ने आगे कहा, ”करुण अपने घरेलू प्रदर्शन के साथ भारतीय टीम में वापसी के हकदार हैं. इसलिए शायद वह भारत के लिए नंबर 4 हो सकते हैं क्योंकि मुझे लगता है कि आपको थोड़े अनुभव की जरूरत है. आपको इंग्लैंड में ऐसे किसी व्यक्ति की जरूरत है जो वहां रहा हो और उसने प्रदर्शन किया हो. उन्होंने काउंटी क्रिकेट खेला है. वहां की परिस्थितियों को वह जानते हैं. करुण 30 के पार हो सकते हैं, लेकिन वह अभी भी युवा हैं. अगर उन्हें अवसर मिलता है तो युवाओं के प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने की बहुत अधिक उम्मीद होगी. अगर घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन को मान्यता नहीं मिलती है तो यह थोड़ी चुनौती बन जाती है.”
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड जाएंगे यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन! करुण नायर-शार्दुल ठाकुर का सेलेक्शन तय, जल्द होगा टीम का ऐलान
जबरदस्त फॉर्म में नायर
नायर घरेलू क्रिकेट में रनों की बारिश कर रहे हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में नौ मैचों में 389.50 के औसत से 779 रन बनाए. इसमें पांच शतक शामिल थे. उनका फॉर्म फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी शानदार रहा. उन्होंने 57.33 के औसत से 860 रन बनाए. इस दौरान नायर ने चार शतक लगाए. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में विदर्भ की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी. नायर ने फाइनल में 135 और 85 रन बनाए थे.