Sports

IND vs ENG: Umesh Yadav is 6th Indian pacer to take 150 Test wickets, Oval Test, enters Kapil Dev, Zaheer Khan Club | Umesh Yadav ने अपने नाम किया खास रिकॉर्ड, Kapil Dev और Zaheer की कतार में हुए शामिल



नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने अपनी धाकड़ गेंदबाजी से न सिर्फ ओवल टेस्ट (Oval Test) में इंग्लैंड (England) के बल्लेबाजों के दिलों में खौफ पैदा कर दिया, बल्कि एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर दिया.
उमेश के 150 टेस्ट विकेट पूरे
उमेश यादव (Umesh Yadav) अब टेस्ट क्रिकेट में 150 विकेट लेने वाले टीम इंडिया (Team India) के छठे तेज गेंदबाज बन गए हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट (IND vs ENG 4th Test) में उन्होंने क्रेग ओवरटर्न (Craig Overton) का विकेट लेकर ये मुकाम हासिल किया.
यह भी पढ़ें- उमेश यादव ने दी इस सीनियर भारतीय क्रिकेटर को टेंशन, खत्म हो जाएगा इंटरनेशनल करियर! 
ओवरटर्न बने 150वें शिकार
उमेश यादव (Umesh Yadav) यहीं नहीं रुके,  क्रेग ओवरटर्न (Craig Overton) को पवेलियन भेजने के बाद उन्होंने डेविड मलान (Dawid Malan) को 31 रन के निजी स्कोर पर आउट किया. गौरतलब है कि उमेश ने गुरुवार को जो रूट (Joe Root) का  विकेट लेकर सनसनी मचा दी.
 
150 Test wickets and counting for @y_umesh #TeamIndia pic.twitter.com/KmfbJ3bbJY
— BCCI (@BCCI) September 3, 2021
150 से ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज
कपिल देव- 434जहीर खान- 311इशांत शर्मा- 311*जवागल श्रीनाथ- 236मोहम्मद शमी- 195*उमेश यादव- 151*
10 साल में खेले महज 49 टेस्ट
उमेश यादव (Umesh Yadav) ने साल 2011 में क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में डेब्यू किया था लेकिन उन्होंने अबतक उन्होंने महज 49 टेस्ट मैच ही खेले हैं. उन्होंने आखिरी बार भारत के लिए दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ मेलबर्न (Melbourne) में टेस्ट मैच खेला था. 

विदेशों में नहीं मिले ज्यादा मौके
दिलचस्प बात ये है कि उमेश यादव (Umesh Yadav) ने  49 में से 28 टेस्ट मैच भारत (India) की सरजमीं पर खेले हैं क्योंकि भारतीय टीम मैनजमेंट उन्हें विदेशी दौरों के लिए जल्दी से टीम में सेलेक्ट नहीं करता. भारत में इस तेज गेंदबाज ने 96 विकेट लिए हैं.




Source link

You Missed

दिवाली से पहले गोपाल मंडल का बड़ा धमाका, CM नीतीश को क्यों नहीं आएगी नींद?
Uttar PradeshOct 19, 2025

Ayodhya Deepotsav 2025 Live: अयोध्या में 9वें दीपोत्सव की तैयारी, 28 लाख दीपकों से जगमग होगी राम नगरी

सीएम योगी आदित्यनाथ गुरु वशिष्ठ की भूमिका में श्रीराम का राजतिलक करेंगे. इसके बाद राज्यपाल आनंदी बेन पेटल,…

Home Ministry forms tribunal led by Gauhati HC judge to decide validity of ban on NSCN (K)

Scroll to Top